झंझारपुर में अलग-अलग तीन जगहों पर हुए सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। रेफर किए गए घायलों में सुपौल जिला के सरायगढ़ थाना क्षेत्र के सिंगरही गांव निवासी मो जमील अख्तर के पुत्र मो सिद्दीकी, मो गुलाम मुस्तुफा के पुत्र मो राशिद अहमद व दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के वैजनाथपुर गांव के मो सावीर के पुत्र मो मेराज शामिल हैं। वहीं अन्य घायलों में झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड पांच निवासी दुखी मंडल के पुत्र दिलीप कुमार मंडल व लखनोर थाना क्षेत्र के कसियाम निवासी मनीष कुमार यादव की पत्नी पिंकी देवी शामिल हैं। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि ये लोग बाइक दुर्घटना में घायल हुए हैं। इधर भैरबस्थान थाना क्षेत्र के नरूवार में मरवा का बांस का बल्ला अचानक टूट कर गिरने से किसुन देव झा की पत्नी इंदु देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे भी इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके माथे में चोट लगी है।