सांसद सी.पी ठाकुर के पहल पर केंद्र की सरकार ने मैथिली भाषा काे पाठयक्रम में शामिल कर लिया है। इसकी सूचना मिलते हीं मधुबनी सहित मिथिलांचल में खुशी की लहर दौड़ गई है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सीबीएससी से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में 8 वीं कक्षा तक अनिवार्य रूप से मैथिली की पढ़ाई होगी। इसकी जानकारी सभी संबधित विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है। डा.सी.पी ठाकुर के इस प्रयास और मानव संसाधन विकास मंत्री के इस साकारात्मक पहल से समस्त मिथिलांचल में खुशी देखी जा रही है। मैथिली को पाठयक्रम में शामिल किये जाने पर मैथिली प्रेमी डा. इंद्रमोहन झा ने केद्र सरकार के मंत्री प्रकाश जावेडकर और सांसद सीपी ठाकुर को साधुबाद दिया है। इसी तरह कांग्रेश जिला अध्यक्ष शीतलांबर झा, ज्योति रमण झा बाबा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सतीश चंंद्र मिश्र कृष्ण कांत झा गुडडू सहित अनेक साहित्यकार व मैथिली अनुरागी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि देर से हीं सही मैथिली को पाठयक्रम में शामिल करना सरकार की अच्छी पहल है। इन्होंने कहा है कि बिहार सरकार से मैथिली को पाठयक्रम में शामिल करने के लिए लगातार आग्रह किया जा रहा है लेकिन इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किये जाने से लोगों आक्रोश है।