हलई ओपी के विक्रमपुर चौर में रविवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने एक ननबैंकिंग कंपनी के कर्मी से ढाई लाख रुपए लूट लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी सरायरंजन शाखा के कर्मी मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा का निवासी सोनू कुमार अन्य दिनों की तरह रविवार की शाम गुनाई बसही पंचायत से पैसा वसूल कर वापस सरायरंजन लौट रहा था।
बिहिया पुल के बाद विक्रमपुर चौर में दहिया विक्रमपुर पक्की सड़क किनारे सुनसान रास्ते पर पूर्व से दो बाइक सवार अपराधी खड़े थे। उक्त स्थान पर पहुंचते ही अपने बैग में रुपए रखे हुए बाइक चला रहे सोनू कुमार को जबरन रोक लिया। सोनू कुमार के रुकते हैं दोनों बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर रुपए से भरा बैग जबरन छीन लिया। बैग छीनने के बाद अपराधियों ने धमकाते हुए सोनू कुमार को चलता कर दोनों अपराधी डिहिया पुल की ओर भाग गए। रुपए छीने जाने से हताश सोनू कुमार ने इसकी सूचना अपने शाखाकर्मियों को देने के बाद अपने अन्य साथियों के साथ हलई ओपी पहुंचा। घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।