TRAI के नए नियम लागू होने के बाद टीवी चैनल रिचार्ज करने और केबल ऑपरेटर्स के नियमों में बदलाव हुए हैं। नए नियम लागू होने के बाद अब एक और बड़ा बदलाव हो गया । दूरदर्शन की फ्री डिश सेवा डीडी फ्री डिश की मुश्किल में है। दरअसल कई बड़े ब्रॉडकास्टर्स अपने चैनल डीडी फ्री डिश से हट गया है इसका असर 2.2 करोड़ ग्राहकों पर हो गया है । इन बड़े ब्रॉडकास्टर्स के हटने पर आप जी अनमोल, स्टार उत्सव, रिश्ते सिनेप्लेक्स, स्टार भारत और सोनी पल जैसे चैनल नहीं देख पा रहे हैं ।अगर ये चैनहकों को गा। उन्हें प्राइवेट डीटीएच ऑपरेटर्स की सेवा लेनी होगीरिपोर्ट के मुताबिक 4 टॉप ब्रॉडकास्टर्स हिंदी जर फिल्म चैनल फ्री डिश पर नहीं दिखाने को लेकर आपस में सहमति जता चुके हैं। आपको बता दें कि इन ब्रॉडकास्टर्स ने ऐसा इसलिए किया है ताकि मौजूदा केबल और डीटीएच ग्राहक फ्री डिश पर शिफ्ट न हो सके। चारों ब्रॉडकास्टर्स ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि लिखित में किसी ने इस पर जवाब नहीं दिया है।
गौरतलब है कि डीडी के फ्री डिश में 80 चैनल हैं। इसमें 23 डीडी के चैनल हैं और इसके अलावा राज्यसभा और लोकसभा टीवी भी हैं। इस फ्री डिश सर्विस के लिए आपको सिर्फ 1 बार डिश और सेट टॉप बॉक्स खरीदते समय रकम चुकानी होती है। इसके बाद आप लाइफटाइम फ्री सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। वहीं प्रसार भारती इस पर चैनलों को स्लॉट बेचकर कमाई करती है।