विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी
आज सुबह लगभग नौ बजे भारी आंधी तुफान, ओलावृष्टि एवं वर्षा से रीगा मे तबाही।सूत्रों के मुताबिक दरभंगा रक्सौल रेलखंड पर रीगा के पास पेड़ गिरने से रेल परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है।उधर रीगा मेजरगंज पथ मे सोनार गांव के पास सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह बाधित है।कितने लोगों के घरों का छप्पर उड़ गया है।
किसानों के गेहूं, लीची एवं आम का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।किसान पूरी तरह से दुःखी नजर आ रहे हैं।लगभग एक दर्जन से अधिक लोग प्रकृति की कहर मे घायल हो चुके हैं, जिनका ईलाज स्थानीय सी०एच०सी मे चल रहा है।जगह जगह बिजली का पोल गिरने से बिजली की सेवा पूरी तरह से प्रभावित है।
सीतामढ़ी
आज सुबह लगभग नौ बजे भारी आंधी तुफान, ओलावृष्टि एवं वर्षा से रीगा मे तबाही।सूत्रों के मुताबिक दरभंगा रक्सौल रेलखंड पर रीगा के पास पेड़ गिरने से रेल परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है।उधर रीगा मेजरगंज पथ मे सोनार गांव के पास सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह बाधित है।कितने लोगों के घरों का छप्पर उड़ गया है।
किसानों के गेहूं, लीची एवं आम का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।किसान पूरी तरह से दुःखी नजर आ रहे हैं।लगभग एक दर्जन से अधिक लोग प्रकृति की कहर मे घायल हो चुके हैं, जिनका ईलाज स्थानीय सी०एच०सी मे चल रहा है।जगह जगह बिजली का पोल गिरने से बिजली की सेवा पूरी तरह से प्रभावित है।