राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के सिघिंया थानाक्षेत्रान्तर्गत हल्दिया गांव के ग्रामवासियों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप एंव निर्दयतापूर्वक जिन्दा जला देने और नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर न्याय नहीं मिलने के कारण सामूहिक रुप से वोट का वहिष्कार करने का निर्णय लिया है।बताया जाता है की सिंघिया ps case no.३८/१९ दिनांक ०६.०४.१९ के धारा ३७६(अ),३०२,२०१,१२० बी ,४/६ पॉक्सो रपट मामला नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप एंव जलाकर मार दिये जाने एंव उसमें लिप्त अपराधियों को खुला समर्थन देने को लेकर ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से वोट वहिष्कार करने का निर्णय लेते हुऐ प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया को सामूहिक रुप से एक आवेदन दिया है।आवेदन में कहां गया है कि ५ अप्रैल को सरोज साहू की पुत्री लक्ष्मी कुमारी ११ वर्षीय नाबालिग को गैंगरेप के साथ ही गला दबाकर हत्या करते हुए जिन्दा जलाकर मार दिया।बताया जाता है की गांव के ही ऋषिकेश कुमार सिंह उर्फ बिट्टू(२५),राजवर्धन सिंह(मोनू सिंह), एंव रौशन कुमार सिंह मिल्की निवासी एंव अन्य अग्यात लोगों द्वारा मिलकर गैंगरेप के बाद गला दवा कर हत्या कर दिया फिर शव को जलाने का अथक प्रयास किया गया लेकिन हो हल्ला मचने पर अर्द्धजली अवस्था में छोडकर मौकाएवारदात से फरार हो गया।जिसकी सूचना प्राथमिकी दर्ज करने हेतु गवाहों के साथ मिलकर स्थानीय थाना में दी गई।उपरांत थानाध्यक्ष के आदेश पर ६/८ न० के चौकीदार के साथ अधजली लाश को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहां शव के साथ गैंगरेप के साथ ही गला दवाकर मारने की बात स्पष्ट हुआ।जिसका अंत्यपरीक्षण जांच रिपोर्ट २४ अप्रैल तक भी सदर अस्पताल से नहीं दिया गया है मांगे जाने पर आजकल करते हैं टालमटोल की रवैया अपनाए हुए है।मालूम हो की नामजद अभियुक्तों में दो अपराधियों को पुलिस ने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज अपने कर्तव्यों से मुक्ति पा सुस्त हो गई हैं और बाकी अपराधियों को धमकी देने वास्ते खुला छोड़ दिया है ।जिसके वजह से वे अपने परिजनों के साथ मिलकर भुक्तभोगी के परिवार के साथ ही घटना के मुख्य गवाह को दायर मुकदमा को उठा लेने की धमकी दिया जा रहा है।ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया की वे नामित अपराधियों से साठगांठ कर मुकदमा को न्यायालय में कमजोर करने की ओर ध्यान दे रहे और नामित बचे हुऐ अपराधियों को डराने धमकाने के लिए छोड़ रखा है।
हल्दिया के ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लिया की जब तक उचित न्याय नहीं मिलेगा हमलोग लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को मतदान नहीं करेंगे और २९ अप्रैल को मतदान के दिन वोट का वहिष्कार करेंगे।
वोट बहिष्कार करने वाले हल्दिया गांव के भुक्तभोगी पिता सरोज साहू के साथ ही ग्रामीणों में शिवजी सदा, रामप्रकाश साहू,गणेश मुखिया, दीपक कुमार राय,लालटुन सदा,मनोज राय,नवीन कुमार, मंजू राय,अक्षय कुमार, विनोद साहू,मुकेश पासवान, सिकन्दर चौधरी, केशव आनन्द, हरेंद्र राय,देवन ठाकुर, ललित कुमार शर्मा, सुरज कुमार साहु,विकास कुमार, रौशन ठाकुर, बिष्णु साह,नरेश मुखिया, रामसेवक राय अमरजीत राय,गोविन्द राय सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से न्याय नहीं मिलने के कारणवश वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
समस्तीपुर जिले के सिघिंया थानाक्षेत्रान्तर्गत हल्दिया गांव के ग्रामवासियों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप एंव निर्दयतापूर्वक जिन्दा जला देने और नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर न्याय नहीं मिलने के कारण सामूहिक रुप से वोट का वहिष्कार करने का निर्णय लिया है।बताया जाता है की सिंघिया ps case no.३८/१९ दिनांक ०६.०४.१९ के धारा ३७६(अ),३०२,२०१,१२० बी ,४/६ पॉक्सो रपट मामला नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप एंव जलाकर मार दिये जाने एंव उसमें लिप्त अपराधियों को खुला समर्थन देने को लेकर ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से वोट वहिष्कार करने का निर्णय लेते हुऐ प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया को सामूहिक रुप से एक आवेदन दिया है।आवेदन में कहां गया है कि ५ अप्रैल को सरोज साहू की पुत्री लक्ष्मी कुमारी ११ वर्षीय नाबालिग को गैंगरेप के साथ ही गला दबाकर हत्या करते हुए जिन्दा जलाकर मार दिया।बताया जाता है की गांव के ही ऋषिकेश कुमार सिंह उर्फ बिट्टू(२५),राजवर्धन सिंह(मोनू सिंह), एंव रौशन कुमार सिंह मिल्की निवासी एंव अन्य अग्यात लोगों द्वारा मिलकर गैंगरेप के बाद गला दवा कर हत्या कर दिया फिर शव को जलाने का अथक प्रयास किया गया लेकिन हो हल्ला मचने पर अर्द्धजली अवस्था में छोडकर मौकाएवारदात से फरार हो गया।जिसकी सूचना प्राथमिकी दर्ज करने हेतु गवाहों के साथ मिलकर स्थानीय थाना में दी गई।उपरांत थानाध्यक्ष के आदेश पर ६/८ न० के चौकीदार के साथ अधजली लाश को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहां शव के साथ गैंगरेप के साथ ही गला दवाकर मारने की बात स्पष्ट हुआ।जिसका अंत्यपरीक्षण जांच रिपोर्ट २४ अप्रैल तक भी सदर अस्पताल से नहीं दिया गया है मांगे जाने पर आजकल करते हैं टालमटोल की रवैया अपनाए हुए है।मालूम हो की नामजद अभियुक्तों में दो अपराधियों को पुलिस ने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज अपने कर्तव्यों से मुक्ति पा सुस्त हो गई हैं और बाकी अपराधियों को धमकी देने वास्ते खुला छोड़ दिया है ।जिसके वजह से वे अपने परिजनों के साथ मिलकर भुक्तभोगी के परिवार के साथ ही घटना के मुख्य गवाह को दायर मुकदमा को उठा लेने की धमकी दिया जा रहा है।ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया की वे नामित अपराधियों से साठगांठ कर मुकदमा को न्यायालय में कमजोर करने की ओर ध्यान दे रहे और नामित बचे हुऐ अपराधियों को डराने धमकाने के लिए छोड़ रखा है।
हल्दिया के ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लिया की जब तक उचित न्याय नहीं मिलेगा हमलोग लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को मतदान नहीं करेंगे और २९ अप्रैल को मतदान के दिन वोट का वहिष्कार करेंगे।
वोट बहिष्कार करने वाले हल्दिया गांव के भुक्तभोगी पिता सरोज साहू के साथ ही ग्रामीणों में शिवजी सदा, रामप्रकाश साहू,गणेश मुखिया, दीपक कुमार राय,लालटुन सदा,मनोज राय,नवीन कुमार, मंजू राय,अक्षय कुमार, विनोद साहू,मुकेश पासवान, सिकन्दर चौधरी, केशव आनन्द, हरेंद्र राय,देवन ठाकुर, ललित कुमार शर्मा, सुरज कुमार साहु,विकास कुमार, रौशन ठाकुर, बिष्णु साह,नरेश मुखिया, रामसेवक राय अमरजीत राय,गोविन्द राय सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से न्याय नहीं मिलने के कारणवश वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया है।