लोकसभा चुनाव का तापमान बढ़ गया है। हल्की बारिश के बावजूद उसमें कोई कमी नहीं आयी है। सुबह से ही सभी छोटे-बड़े दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कुछ प्रत्याशियों ने अपने ही दम पर चुनाव मैदान में ताल ठोक रखी है। मिथिलांचल के सीतामढ़ी लोकसभा चुनाव लड़ रहा एक प्रत्याशी ठाकुर चंदन सिंह नाम के शख्स ऐसा भी है जो किसी के भरोसे नहीं है। वह अपना प्रचार खुद ही कर रहा है।