अपराध के खबरें

एससी/एसटी रेल एसो० ने डीआरएम का विदाई सह स्वागत सम्मान का किया आयोजन मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व डीआरएम आर के जैन के कार्य को सभी ने सराहा


राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के रेल मंडल कार्यालय के बगल में स्थित नवनिर्मित भवन मंथन सभागार में पूर्व डीआरएम आर के जैन की विदाई एवं नए डीआरएम अशोक माहेश्वरी के स्वागत में एक भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन एससी/एसटी रेल एसो० के बैनर तले मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक की अध्यक्षता में किया गया। मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने अपने सम्बोधन में कहा की केवल 02 वर्ष के कार्यकाल में आर के जैन के नेतृत्व में मण्डल ने न केवल राष्ट्रीय, अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कामयाबी का जो पताका फहराया है, वह मण्डल के सभी रेलकर्मियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। आर के जैन के नैसर्गिक कार्यों के कारण ही यह संभव हो पाया की मण्डल को जीएम और रेलवे बोर्ड द्वारा मिलने वाले पुरस्कारों की आवक कभी रुकी नहीं। पूर्व डीआरएम आर के जैन ने कहा की एससी/एसटी रेल एसो ने जिस प्रकार प्रशासन के सभी कार्यों में सहयोग किया, यही कारण रहा की हम इन बुलंदियों को छू पाये। आर के जैन ने काफी विस्तार से अपनी बातों को रखा और कहा की इस मण्डल में कार्य करना, उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। उन्होने एसो एवं नए डीआरएम अशोक माहेश्वरी से आशा जताई की आपलोग इसी तरह एक साथ मिलकर कार्य करते रहेंगे, ताकि मण्डल नित नए कीर्तिमान स्थापित कर सके। नए डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा की वो पूरा प्रयास करेंगे की वे आर के जैन के द्वारा किए गए कार्यों को न केवल आगे बढ़ाएँगे अपितु रेलकर्मियों के सहयोग से रेल के माध्यम से भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक विकसित देश बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान दोनों डीआरएम को मिथिला की परम्परा के अनुसार पाग, माला एवं चादर पहनाकर सम्मानित किया गया, साथ ही एक-एक विशेष घड़ी जिसमे डीआरएम का फोटो लगा हुआ था, भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एसो के तरफ से अशोक कुमार, मनोज कुमार मधुप, रमेश कुमार राम, कन्हैयालाल पासवान, उषा कुमारी, अनामिका कुमारी, ललन पासवान, अर्जुन कुमार, आलोक आनंद, नवल कुमार, बिरजू राम, विद्याबली, संदीप आनंद, जीवन प्रकाश वोदरा, धर्मेंद्र पासवान, विकाश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे, जबकि प्रशासन के तरफ से एडीआरएम संतराम मीना, सीनियर डीपीओ ओ पी सिंह, सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, सीनियर डीएमई (समाडी) दिलीप कुमार, डीएमई (पावर) चंद्रशेखर प्रसाद सहित अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन के द्वारा रेलवे इंद्रालय सभागार समस्तीपुर में नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक के स्वागत को लेकर एवं पूर्व डीआरएम के सम्मान में मंडलीय रेल कर्मचारी युनियन की एक बैठक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी को यूनियन के पदधारकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल रेल प्रबंधक आर०के० जैन ने उपस्थित रेलकर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा की आपलोगों की वजह से ही मंडल को कई बार मेडल एंव प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार झा और मंडल मंत्री विश्वमोहन सिंह, कई शाखा अधिकारी एवं सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने समारोह में उपस्थित होकर अपने नये मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live