अपराध के खबरें

वन-वे अधिनियम की उड़ायी जा रही धज्जियां

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगाता बाजार की दुकान के सामने लगी बेतरतीब तरीक़े की मोटरसाइकिल पार्किंग के कारण सड़क सिकुड़ कर छोटी हो जाती है जिसके कारण बाजार आऐ उपभोक्ताओं के साथ ही राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और घंटों जाम की झाम में फंसकर अपने गतंव्य तक जाने में विलम्ब से जाना पड़ता है।बता दे की शहर को जाम से छुटकारा पाने के लिए बाजार में वन-वे ट्राफिक नियम टुनिया गुमती, राजेन्द्र पथ एंव पुरानी पोस्ट आफिस रोड ,स्टेशन रोड,बंगाली टोला,मारवाड़ी बाजार,आर्य समाज रोड, गोला रोड इत्यादि सड़क मार्ग को आम नागरिकों के हितार्थ -सुरक्षार्थ एंव जाम से छुटकारा दिलाने हेतू शहर में वन-वे अधिनियम जिला प्रशासन ने लागू किया।* *लेकिन जनमानस इस नियम को ताक पर रख अपनी वाहन जबरदस्ती वन-वे एरिया में लेकर चले जाते है।ट्राफिक पुलिस मुंह देखा कार्यप्रणाली अपना ते है। शहर के मुख्य बाजार में स्थित बड़े बड़े दुकान के सामने पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने एंव दुकान पर आए ग्राहकों द्वारा बेतरतीब तरीक़े से दुपहिया वाहन सड़क किनारे लगा देने के कारण शहर के सड़क सिमट जाती है और बाजार में जाम की झाम की स्थिति घंटे दर घंटे बनी रहती हैं।जिसपर शायद ही जिला पुलिस प्रशासन की नजर पड़ती हो। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live