राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर के धरमपुर चकनूर रोड स्थिति Z K मेमोरियल अस्पताल में सब्बन नामक एक मरीज का इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लगाया सही इलाज व दवा न देने का आरोप परिजनों एवं दर्जनों लोगों ने मौत के बाद किया हंगामा अस्पताल को घेरा प्रशासन को झेलना पड़ा लोगो का गुस्सा अस्पताल के कर्मचारी द्वारा किया गया मृतक के परिजनों से मारपीट जिसमे मृतक के बड़े भाई को आयी गंभीर चोट बता दे की ये आज नया मामला नहीं है।
समस्तीपुर जिले के लिए यहाँ आये दिन ऐसी घटना आम बात हो गयी है मरीज़ मरते है और अस्पताल के कुछ लोग यहाँ के राशुख्दरो से मिलकर समझौता कर मृतक के परिजन को कुछ ले दे कर निपटा देते है ऐसे ही एक मामला अभी धरमपुर के z k मेमोरियल हॉस्पिटल में देखने को मिला बता दे की जो व्यक्ति की मौत हुई।धुप में काम करते हुए उसका तबियत बिगड़ा जब घरवालो ने उसे हॉस्पिटल लाया तो हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारी ने कहा की हम धरमपुर के मरीज को यहाँ नहीं लेते है और कहते हुए उस व्यक्ति को एडमिट कर लिया गया कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गयी जब परिजन ने कहा की क्या हुआ तो वहा तैनात कर्मचारी ने उनके परिजन से अभ्रद्र शब्द बोल उन पे लाठी चटका दिए और उनलोगो को धमकी देने लगे की अगर किसी को कुछ बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
समस्तीपुर शहर के धरमपुर चकनूर रोड स्थिति Z K मेमोरियल अस्पताल में सब्बन नामक एक मरीज का इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लगाया सही इलाज व दवा न देने का आरोप परिजनों एवं दर्जनों लोगों ने मौत के बाद किया हंगामा अस्पताल को घेरा प्रशासन को झेलना पड़ा लोगो का गुस्सा अस्पताल के कर्मचारी द्वारा किया गया मृतक के परिजनों से मारपीट जिसमे मृतक के बड़े भाई को आयी गंभीर चोट बता दे की ये आज नया मामला नहीं है।
समस्तीपुर जिले के लिए यहाँ आये दिन ऐसी घटना आम बात हो गयी है मरीज़ मरते है और अस्पताल के कुछ लोग यहाँ के राशुख्दरो से मिलकर समझौता कर मृतक के परिजन को कुछ ले दे कर निपटा देते है ऐसे ही एक मामला अभी धरमपुर के z k मेमोरियल हॉस्पिटल में देखने को मिला बता दे की जो व्यक्ति की मौत हुई।धुप में काम करते हुए उसका तबियत बिगड़ा जब घरवालो ने उसे हॉस्पिटल लाया तो हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारी ने कहा की हम धरमपुर के मरीज को यहाँ नहीं लेते है और कहते हुए उस व्यक्ति को एडमिट कर लिया गया कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गयी जब परिजन ने कहा की क्या हुआ तो वहा तैनात कर्मचारी ने उनके परिजन से अभ्रद्र शब्द बोल उन पे लाठी चटका दिए और उनलोगो को धमकी देने लगे की अगर किसी को कुछ बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।