अपराध के खबरें

केंद्र में महागठबंधन की बनेगी सरकार - श्री राय

राजेश कुमार वर्मा
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह विधायक रामदेव राय समस्तीपुर जिला समेत बिहार के विभिन्न जिलों के चुनावी दौर करने के बाद आर ०के० मीडिया हाउस में मीडिया दर्शन समाचारपत्र के पत्रकार सहित जिले के विभिन्न पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता भाजपा और एनडीए के नेताओं द्वारा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। श्री राय ने कहा कि जहां जा रहा हूं वहां बहुत प्यार से बैठते हैं और कहते हैं कि 2014 में हम लोग ठगों के जाल में फस गए थे इस बार वह बात नहीं है ।उन्होंने दबाव किया कि देश में महागठबंधन की सरकार बनना तय है ।उन्होंने पत्रकार के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि महागठबंधन बिहार में 40 सीटों पर अपना जीत दर्ज कराई गई। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में अराजकता और भाईचारा को खत्म होने के लिए जिम्मेवार ठहराया । श्री राय ने कहा कि 5 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण भारत का प्रतिष्ठा दुनिया में गिरी है उससे पुनः वापस लाना है महागठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि देश में जाति धर्म के नाम पर देश को तोड़ने की प्रयास की जा रही है. भाजपा ,अटल ,आडवाणी ,जोशी वाली नहीं है आज की भाजपा शाह -मोदी वाली है ,जो देश को खंडित करने में लगी है .संपूर्ण देश के किसानों ,मजदूरों ,छात्रों , बेरोजगार को ठगने में मोदी और शाह की जोड़ी सफल हो गया था, जो इस बार दोनों को तड़ीपार किए जाने को तैयार मे है ।श्री राय ने समस्तीपुर लोकसभा से डॉक्टर अशोक राम और उजियारपुर लोकसभा से उपेंद्र कुशवाहा को विजय बनाने की अपील की .उन्होंने कहा कि गरीबों की मकान ,राशन समेत अन्य सहयोग जिला और राज्य करता था ,आज यह काम सीधे भारत सरकार ने अपने से कर रहा है ,जिसे सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंच  पाता है जिस कारण आम लोगों बर्बाद और तबाह हो गया है  । श्री राय ने कहा मोदी सरकार केवल पूजीपतियों के लिए है ना की गरीबों के लिए. समस्तीपुर, ताजपुर ,कल्याणपुर, दलसिंहसराय ,उजियारपुर, विभूतिपुर ,हसनपुर ,मोहद्दीननगर, पटोरी समेत कई प्रखंडों के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ विचार-विमर्श और बैठक की और चुनावी रणनीति और समीक्षा की । उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं एक साधारण कांग्रेसी कार्यकर्ता सिपाही हूं ।बेगूसराय में जन्म लिया हूं लेकिन समस्तीपुर लोगों ने मुझे इतना प्यार किया है ,कि मैं सदा समस्तीपुर आता जाता रहता हूं विधायक होने और कांग्रेस के साधारण सिपाही होने के नाते कार्य का बोझ होने के कारण व्यस्त रहने से कोई शिकवा शिकायत है तो मैं माफी चाहता हूं ।

    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live