राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर में आदर्श थाना ,टाइगर मोबाइल ,सफेदपोशे के संरक्षण में इन दिनों चलाए जा रहे है सेक्स रैकेट की गोरख धंधा जोरों पर चलने की सूचना सूत्रों के अनूसार मिल रही है।जानकारी के अनुसार इस गोरखधंधा में फंस सकते हैं संभ्रांत परिवारों के लड़के ,डॉक्टर ,शहर के नामी-गिरामी प्रतिष्ठित वकील एंव गणमान्य जन नागरिक। इस धंधा का संचालन शहर के शिक्षण संस्थाओं के संचालक ,राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों के पत्रकार ,पुलिस पदाधिकारी ,निजी क्लीनिक के संचालक ,अप्रत्यक्ष रूप से जिला प्रशासन में बैठे सफेदपोश तथा राजनेताओं के शामिल होने की सनसनीखेज जानकारी मिल रही है।
पुलिस के संरक्षण में शहर में सेक्स रैकेट ,शराबों की कारोबार, एवं संगीन अपराध का गोरख धंधा जोरों से चलाए जाने की समाचार है. इस गोरखधंधे में कई पुलिसकर्मी ,पुलिस पदाधिकारी, एवं कोचिंग संचालक एंव.वकील के शामिल होने की बात सामने आ रही है। बदनामी फैलने से पूर्व ही समय रहते इसकी जांच जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी को करना चाहिए, ताकि पटना और मुजफ्फरपुर जैसी बच्चियों के साथ बलात्कार और सेक्स रैकेट के धंधे को लेकर बदनाम हो चुके शहर की तरह समस्तीपुर शहर भी चर्चित ना हो सके। समस्तीपुर शहर के पुलिस अधिकारियों की चरित्र की जांच की जानी चाहिए ,ताकि पुलिस प्रशासन पर लग रहे सेक्स रैकेट एंव अपराधियों के संरक्षण दाता बनने की पोल खुल सके और प्रश्नचिन्ह की सबालिया निशान पर से पर्दापण हो सके...??? समस्तीपुर शहर का एक सनसनीखेज मामला 20 तारीख को सामने आने के बाद समस्तीपुर आदर्श थाना के थाना प्रभारी का आचरण संदिग्ध नजरेइनायत प्रतीत होने लगा है।ऐसी चर्चा शहर के चौक चौराहे पर चल रही हैं।
पुलिस के संरक्षण में समस्तीपुर शहर के होटलों में चल रहा सेक्स रैकेट और बढ़ रहे अपराध
0
April 24, 2019