राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के सहारा ऊर्दू के ज़िला संवाददाता एस0एम0 जमील का लड़का मो0 शहबाज़ रेज़ा मात्र साढ़े ऊन्नीस वर्ष में अव्वल दर्जे से किया स्नातक । मो0 शहबाज़ रेज़ा आर एन ए आर कॉलेज समस्तीपूर से स्नातक का परीक्षा मैथ ऑनर्स से पास किया है |जिसे कुल अंक 800 में 527(67%) मिले हैं जिस्से ईलाक़े में खूशी कि लहर पाई जा रही है।*
*बताया जाता है कि रेज़ा 2014 में मैट्रीक भी अव्वल दर्जे से पास किया था जिसे 320 अंक मिले थे और 12वीं 2016 में भी पास किया जिसमें भी अव्वल अंक 312 अंक प्राप्त हूए |मालूम हो के मो0 शहबाज रेज़ा आर एन ए आर कॉलेज समस्तीपुर से उपाध्यक्ष पद का पूर्व प्रत्याशी रह चुका है और वहीं वर्तमान में आकाशवाणी दरभंगा में हफ्तावार जायज़ा का संपादक भी है ।*
*शहबाज़ रेज़ा को अच्छे अंक आने पर ज़िला काँग्रेस के अध्यक्ष अबू तमीम, समस्तीपूर विधायक अख्तरूल ईसलाम शाहीन, यूथ काँग्रेस के प्रदेश सचिव ई0 अबू तनवीर,पत्रकार मो0 जहाँगीर, मो0 नसीम, मो0 नईम आज़ाद, अब्दूल क़ादीर, मो0 जमशेद, सरफ़राज फ़ाजिलपूरी,डॉ0 विनय,शिव चन्द्र झा,कृष्ण कूमार,गोपाल प्रसाद,राजेश कूमार वर्मा वगैरह ने मोबारकवाद दी है।
पत्रकार एस0 एम0 जमील साहब का लड़का मात्र साढ़े ऊन्नीस वर्ष में किया स्नातक
0
مايو 19, 2019