समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के डा० एल के वी डी कॉलेज में पदस्थापित साइकॉलोजी की एसोसिएट डॉ० फरजाना बानों आजमी को विश्वविधालय के निर्देश पर महाविद्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल बनाया गया है। उनके प्रिंसिपल बनाए जाने पर कॉलेज कर्मी सहित स्थानीय लोगों में हर्ष (खुशी) का माहौल है। निवर्तमान प्रिंसिपल डां० शम्भू कुमार यादव फरवरी 2019 में कॉलेज में प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण किए थे। उनको स्थानांतरित करते हुए महिला कॉलेज समस्तीपुर का प्रिंसिपल बनाया गया है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा