अपराध के खबरें

प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ0 फरजाना बानों अजीमी ने महाविद्यालय में स्थापित तीन महापुरुषों के प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर जिले के ताजपुर के डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय, ताजपुर में ल.ना.मि. विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा नियुक्त प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी ने महाविद्यालय में स्थापित तीन महापुरुषों के प्रतिमाओं पर क्रमशःडॉ.राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर, एवं महंथ स्व.विश्वेश्वर दास के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।उसके पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें डॉ.अजीमी ने अपने संबोधन मे महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अपने कर्तव्य का पालन समय करने हेतु आग्रह किया एवं छात्र -छात्राओं को जिस विषय में शिक्षक उपलब्ध है उस विषय का अध्ययन आप महाविद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होकर करे निर्देश दिया, बता दे की महाविद्यालय मे हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, मनोविज्ञान,वनस्पति विज्ञान,जन्तुविज्ञान,रसायन, एवं वाणिज्य के अनुभवी एवं विद्वान शिक्षक मौजूद है ।इस मौके पर डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.प्रभात रंजन कर्ण, प्रो० निशिकांत जायसवाल, प्रो० रजत शुभ्र दास, डॉ.हरिमोहन सिंह, डॉ.संजीव कुमार विद्यार्थी,जयनारायण सिंह, अजीत कुमार, सौरभ कुमार ,लक्ष्मी नारायण सिंह ,बलिराम ठाकुर एवं छात्रों में गुलशन, संतोष, राजेश, सुजीत, रामकुमार, सितवत ,रोजी,पुष्पा, आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live