राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के हेतनपुर गांव स्थित बुल्गानिन चौक के निकट से गुजरने वाली गंगा मे स्नान करने के क्रम मे गहरे पानी मे चले जाने के कारण एक 25 वर्षीय युवक की मौत डूबने से हो गई है ।* *मृतक की पहचान वैशाली जिले के महनार बाजार निवासी भरत कुमार चौरसिया के पुत्र आलोक कुमार के रूप मे की गई है । वही डूब रहे एक दुसरे युवक को लोगों ने बचाया जिसका इलाज महनार के किसी निजी क्लिनिक मे जारी है । बताया जाता है कि मृतक अपने पड़ोसी के दाहसंस्कार मे आया था । दाहसंस्कार के उपरांत स्नान करने के क्रम मे उक्त घटना घटी । घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये । परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन लग रहा था । मृतक के एक 3 वर्षीय पुत्री एवं एक 7 माह का पुत्र है । इस बाबत एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि गोताखोरों के द्वारा शव की तलाश जारी है तथा एनडीआरएफ की टीम से सम्पर्क किया जा रहा है ।
समस्तीपुर जिले के मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के हेतनपुर गांव स्थित बुल्गानिन चौक के निकट से गुजरने वाली गंगा मे स्नान करने के क्रम मे गहरे पानी मे चले जाने के कारण एक 25 वर्षीय युवक की मौत डूबने से हो गई है ।* *मृतक की पहचान वैशाली जिले के महनार बाजार निवासी भरत कुमार चौरसिया के पुत्र आलोक कुमार के रूप मे की गई है । वही डूब रहे एक दुसरे युवक को लोगों ने बचाया जिसका इलाज महनार के किसी निजी क्लिनिक मे जारी है । बताया जाता है कि मृतक अपने पड़ोसी के दाहसंस्कार मे आया था । दाहसंस्कार के उपरांत स्नान करने के क्रम मे उक्त घटना घटी । घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये । परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन लग रहा था । मृतक के एक 3 वर्षीय पुत्री एवं एक 7 माह का पुत्र है । इस बाबत एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि गोताखोरों के द्वारा शव की तलाश जारी है तथा एनडीआरएफ की टीम से सम्पर्क किया जा रहा है ।