अपराध के खबरें

No title

राजेश कुमार वर्मा
मस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना अंतर्गत डॉक्टर शालिग्राम मिश्र इंटर महाविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर विगत 2 दिनों से अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है ।ग्रामीणों की माने तो कल दिनांक 10-05- 2019 को मिर्जापुर के कुछ लड़के महाविद्यालय मुख्य द्वार के पास खड़े थे इसी बीच बरहेता से कुछ लड़के वहां आए और उस से बाता बाती होने लगा जो मारपीट का रूप में परिवर्तित हो गया ।इस घटना को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालय की सुरक्षा को लेकर एक आवेदन स्थानीय थाना को दिया लेकिन इसके वाद आज फिर अपराधियों ने जमकर बवाल काटा आवेदन देने के बाद भी अपराधियों ने तांडव किया ।वही थाना से थाना से महज 1 किलोमीटर 1 किलोमीटर के अंदर के अंदर भी थाना को घटनास्थल पर पहुंचने में 2 घंटे लग गए । इस घटना के सम्बंध में प्रधानाध्यापक से पूछने पर उन्होंने बताया कि बाहर के कुछ लड़के हैं और इस सम्बंध में थाना को आवेदन दिया जा चुका है फिर भी आज घटना हुई है। जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों में काफी भय व्याप्त है। इसका सबसे ज्यादा असर छात्राओं में देखने को मिला। थाना प्रभारी शिवचंद्र से इस संदर्भ में जानकारी लेने पर उनका कहना हुआ कि घंटे दर घंटे मारपीट होता है थाना कहां कहां जाए. इस तरह का जवाब यहां के थानाध्यक्ष का है।जनता की सुरक्षा का हाल इनके कथनानुसार खुद बयां करती है.।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live