अपराध के खबरें

छ:ह वर्षीय मासुम की पिकअप भान से कुचलाकर हुऐ मौके पर मौत ग्रामीणों ने आक्रोश में किया एन०एच० 28 को घंंटों जाम

राजेश कुमार वर्मा

   समस्तीपुरसमस्तीपुर जिले के उजियारपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत सैदपुर गांव के पास एन० एच० 28 मुख्य सड़क मार्ग पर सैदपुर गांव के निकट एक छह वर्षीय मासूम बच्चे की अनियंत्रित पिकअप भान से धक्का लगने से पिछला चक्का मस्तिष्क पर चढ़ जाने के कारण घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।* *जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों एन०एच० २८ सड़क मार्ग को जाम कर प्रशासनिक विरोध में नारेबाजी की।*
  *घटनास्थल से मिली जानकारी के सोमवार को सुबह ७.५० बजे के करीब मृत मासूम जब बिस्कुट लेकर सड़क किनारे स्थित अपने घर की ओर आ रहा था की अनियंत्रित पिकअप भान बोलेरो चालक ने बच्चे को धक्का मार दिया जिसके कारण मासूम पिकअप के पीछले चक्के के नीचे आ गिरा और चक्का बच्चे के सर पर चढ़ गया।मौकाएवारदात से पिकअप भान ड्राइवर घटना स्थल से कुछ दुरी पर वाहन छोड़ फरार होने में कामयाब हुआ।*
  *घटनापरांत स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग को मासूम बच्चे के शव को बीच सड़क पर रख जाम कर दिया।जिससे एन एच २८ पर बड़े वाहनों की लम्बी कतारें दोनों साईड लग गया।*
  *घटनास्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि श्रवण कुमार शर्मा के छह वर्षीय मासूम बच्चे पांचा को अनियंत्रित पिकअप भान सं० BR 06 GA - 1983 के ड्राइवर ने बिस्कुट लेकर सड़क किनारे से अपने घर जा रहा था की धक्का मार दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद घटनास्थल पर अपना दम तोड़ दिया।* *समाचार लिखे जाने के तक सड़क मार्ग ग्रामीण द्वारा जाम कर नारेबाजी की जाती रही लेकिन घटना के घंटों बाद भी ना तो स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुंचे और ना ही जिला प्रशासन जिससे ग्रामीण और भी आक्रोशित होने लगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live