समस्तीपुर 27 मई 2019 जिले के ताजपुर प्रखंड के तमाम वार्डों में गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम कराकर नलजल आपूर्ति करने, चापाकल में सिलिंडर लगाने, तार-पोल-ट्रांसफार्मर पर लगाकर 24 घंटे बिजली की गारंटी करने, मोतीपुर वार्ड-10, दरगाह, शंकर टाँकीज, रजबा के जर्जर सड़क बनाने, बाजार क्षेत्र में नाला बनाने, शौचालय एवं आवास का बकाया राशि देने, शाहपुर बधौनी में अधूरे कार्य को पूरा कर सभी वार्डो में जलमीनार में पेयजल देने, बाजार एवं मोतीपुर सब्जीमंडी में सामूहिक शौचालय बनाने, पूर्व से आवेदित हजारों परिवारों को राशनकार्ड बनाकर देने, अंचल के तमाम सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने, ताजपुर को नप एवं रेल का दर्जा देने समेत अन्य मांगों से संबंधित स्मार-पत्र आज बीडीओ, सीओ एवं एसडीओ को भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में देकर तत्काल मांगों को जनहित में पूरा करने अन्यथा 30 मई को हाँस्पिटल चौक से जुलूस निकालकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय घेराब करने की चेतावनी प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया।
मौके पर सुरेंद्र ने कहा कि नलजल, मनरेगा समेत विभिन्न विकास योजनाओं में लूट मची है। प्रखंड, अंचल, थाना को बिचौलियों को लेकर चलाया जा रहा है। शिकायत करने पर उल्टे पीड़ित को ही परेशान किया जाता है। इन प्रश्नों पर जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के चुप्पी के खिलाफ संघर्षों की पार्टी भाकपा माले को मजबूत कर निर्णायक संघर्ष चलाने में सहयोग देने की अपील ताजपुरवासी से की है।
पेयजल, बिजली, सड़क, नाला, शौचालय को लेकर बीडीओ, सीओ, एसडीओ को सौपा समार-पत्र 30 मई को 10 बजे हाँस्पिटल चौक से जुलूस निकालकर प्रखंड- अंचल का करेंगे घेराव-सुरेंद्र
0
May 26, 2019