अपराध के खबरें

क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, उदघाटन मैच में बासोपट्टी की टीम ने सिरहा को 6 विकेट से हराया, नाबाद शतक जड़कर कन्हैया बने मैन ऑफ दी मैच

पप्पू कुमार पूर्वे

कमलाबाड़ी(जयनगर, मधुबनी)

जयनगर के कमलाबाड़ी कॉलेज स्थित मैदान में केसीसी क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया। उदघाटन मैच का आयोजन भारत के बासोपट्टी और नेपाल के सिरहा टीमों के बीच हुआ, जिसमें बासोपट्टी की टीम विजयी रही।

कड़ी धूप के बीच दोपहर तीन बजे अतिथियों ने फीता काट कर और बल्ला भांजकर मैच का विधिवत् उदघाटन किया। पड़वा बेलही पंचायत के मुखिया राम सुंदर ठाकुर, पूर्व सैनिक-सह-पूर्व क्रिकेटर और लोकसभा चुनाव 2019 में झंझारपुर से उम्मीदवार रहे बबलू गुप्ता, रालोसपा नेता अशोक कुशवाहा और रालोसपा आइटी सेल के अजय कुशवाहा ने फीता काटकर मैच का उदघाटन किया।

उदघाटन मैच नेपाल के सिरहा और भारत के बासोपट्टी टीमों के बीच हुआ। सिरहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए। सिरहा की ओर से राकेश कुमार ने सर्वाधिक 32 रन बनाए वहीं बासोपट्टी के कन्हैया ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बासोपट्टी की टीम ने 16वें ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच को जीत लिया। बासोपट्टी की ओर से कन्हैया कुमार ने शानदार नाबाद शतक लगाया, उन्होंने 103 रन बनाए, जिसमें 13 शानदार छक्के शामिल रहे। कन्हैया को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया।

अगला मैच 27 मई को बाबू बरही और नेपाल एकादश के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही है। शहीद टूर्नामेंट का आयोजन कमलाबाड़ी क्रिकेट क्लब के द्वारा किया जा रहा है। कुल 7 मैचों का आयोजन होगा और फाइनल मैच 3 जून को रात्रि में दूधिया रोशनी के बीच खेला जाएगा। 28 मई को कमलाबाड़ी बनाम जयनगर, 29 मई को खुटौना बनाम राजनगर मैच प्रस्तावित है। 30 और 31 मई को क्रमशः पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा।
टूर्नामेंट विजेता को विजेता ट्रॉफी और 11 हजार रुपए नकद राशि तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 6 हजार रुपए नकद राशि दिया जायेगा।
टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में है और इस क्लब द्वारा विगत दो दशकों से आयोजन किया जाता रहा है।

मैच में अंपायरिंग जितेंद्र कुमार ठाकुर और चांद अली तथा कमेंटेटर का जिम्मा रंजीत जी और जितेंद्र सिंह जीत निभा रहे थे। स्कोरर का कार्य उदय जी सम्भाल रहे थे। बासोपट्टी टीम की कप्तानी शंकर मेहता और सिरहा की कप्तानी प्रदीप पण्डित सम्भाल रहे थे।

टूर्नामेंट में मीडिया पार्टनर के रूप में जयनगर न्यूज, जयनगर लाइव, अपना जयनगर, हॉटलाइन, लाइव सिटीज, राष्ट्रीय सागर, प्राइम न्यूज, तरुणमित्र इत्यादि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live