राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के पंजाबी कॉलानी व खानपुर प्रखंड के हांसोपुर निवासी शिक्षिका सीमा कुमारी व पत्रकार सह शिक्षक के एस 'चुन्नू' के एकमात्र पुत्र आशीष रंजन ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाकर अपने प्रखंड व जिला सहित पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। आशिष अपनी पढ़ाई नालंदा हेरिटेज स्कूल में रह कर करते थे। उन्हें सीबीएसई दसवीं में गणित में 99, साइंस में 95, हिन्दी में 96, अंग्रेजी में 94 व सोषल साइंस में 90 अंक लाया है।आशिष ने इसके लिए अपने माँ - पिता के अलाबे नाना पूर्व एच एम स्व रामनरेश तिवारी, अम्मा पूर्व एचएम बीणा कुमारी, बाबा सुरेश प्रशाद ठाकुर,मामा कृष्णा देवी,मामू संजय कुमार बबलू,चाचू कुमार सूरज के अलाबे गुरु शौरभ सुमन को सफलता का श्रेय बताया है।सुमन का कहना था कि शुरू से ही मेहनती लड़का रहा है।उसका इच्छा है कि हम आईएस बने।
समस्तीपुर जिले के पंजाबी कॉलानी व खानपुर प्रखंड के हांसोपुर निवासी शिक्षिका सीमा कुमारी व पत्रकार सह शिक्षक के एस 'चुन्नू' के एकमात्र पुत्र आशीष रंजन ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाकर अपने प्रखंड व जिला सहित पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। आशिष अपनी पढ़ाई नालंदा हेरिटेज स्कूल में रह कर करते थे। उन्हें सीबीएसई दसवीं में गणित में 99, साइंस में 95, हिन्दी में 96, अंग्रेजी में 94 व सोषल साइंस में 90 अंक लाया है।आशिष ने इसके लिए अपने माँ - पिता के अलाबे नाना पूर्व एच एम स्व रामनरेश तिवारी, अम्मा पूर्व एचएम बीणा कुमारी, बाबा सुरेश प्रशाद ठाकुर,मामा कृष्णा देवी,मामू संजय कुमार बबलू,चाचू कुमार सूरज के अलाबे गुरु शौरभ सुमन को सफलता का श्रेय बताया है।सुमन का कहना था कि शुरू से ही मेहनती लड़का रहा है।उसका इच्छा है कि हम आईएस बने।