राजेश कुमार वर्मा
नगर थाना समस्तीपुर के कुछ ही दूरी पर स्थित महिला कॉलेज का मुख्य द्वार चुनावी ड्यूटी से लौटने के बाद मंगलवार की रात्रि करीब पौने दस बजे में आरक्षियों को छोडऩे के लिए महिला कॉलेज के अंदर परिसर में परिवेश कर आरक्षियों को उतारने के बाद बस संख्या J H 0 AS -5198 के ड्राइवर के द्वारा बाहर निकालने के दरम्यान स्टेयरिंग काटने में हुऐ चूक के कारण पिछले पोर्सन का मुख्य द्वार पर बने गेट से टकराव हो गया जिसके कारण दोनों पिलर बस के पिछले साईड पर गिर गया और महिला कॉलेज का मुख्य द्वार ध्वस्त हो गया एंव बस उड़ाड़ होकर बीच सड़क पर आड़े तीड़छे खड़ा गया है।जिस वजह से एक साईड सड़क मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो गया है।पुलिस प्रशासन द्वारा आवागमन को बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात किया जा रहा है।
नगर थाना समस्तीपुर के कुछ ही दूरी पर स्थित महिला कॉलेज का मुख्य द्वार चुनावी ड्यूटी से लौटने के बाद मंगलवार की रात्रि करीब पौने दस बजे में आरक्षियों को छोडऩे के लिए महिला कॉलेज के अंदर परिसर में परिवेश कर आरक्षियों को उतारने के बाद बस संख्या J H 0 AS -5198 के ड्राइवर के द्वारा बाहर निकालने के दरम्यान स्टेयरिंग काटने में हुऐ चूक के कारण पिछले पोर्सन का मुख्य द्वार पर बने गेट से टकराव हो गया जिसके कारण दोनों पिलर बस के पिछले साईड पर गिर गया और महिला कॉलेज का मुख्य द्वार ध्वस्त हो गया एंव बस उड़ाड़ होकर बीच सड़क पर आड़े तीड़छे खड़ा गया है।जिस वजह से एक साईड सड़क मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो गया है।पुलिस प्रशासन द्वारा आवागमन को बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात किया जा रहा है।