अपराध के खबरें

श्रम दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया

राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर शहर स्थित स्व० सत्यनारायण सिन्हा नगर भवन के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर द्वारा आयोजित एंव श्रम संधासन विभाग के सौजन्य से श्रम दिवस के अवसर बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से बिहार भवन निर्माण एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण कार्यों में शामिल श्रमिकों की पहचान एंव निबंधन शिविर का आयोजन श्रम अधीक्षक कुमार प्रमोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अपर सत्र न्यायाधीश एडीजे प्रथम संजय कुमार उपाध्याय ,जिला पुलिस उपाधीक्षक प्रतिश कुमार, श्रम अधीक्षक कुमार प्रमोद नारायण सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के जिला सचिव राजीव रंजन सहाय , श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी अरूण कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह की शुरुआत किया।
उक्त अवसर पर सैकड़ों मजदूर, गणमान्य नागरिक सहित श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, न्यायिक कर्मचारी एंव अधिवक्तागणों में मुख्य संजय कुमार सिन्हा"दीपू बाबू " , मो० रफी , रामवली पाठक , ललन कुमार, अरविंद कुमार सिंह, पीएलभी रघुनाथ प्रसाद, शेखर कुमार, प्रभात कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार सिंह"अधिवक्ता" ,अशोक कुमार सिंह"अधिवक्ता" शामिल हुऐ।
सभा का संचालन श्रम विभाग के संजय कुमार सिन्हा"दीपू बाबू" एंव समापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव राजीव रंजन सहाय ने किया।
समारोह समापन उपरांत उपस्थित सैकड़ों मजदूरों का निबंधन हेतू आवेदन श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लिया गया।
समारोह में चर्चा चल रहा था की न्याय के देवता द्वारा आयोजित कार्यक्रम समारोह में भक्ति भाव से पधारने वाले भक्तों को दर्शन देने मात्र भी निबंधन कार्यशाला के मुख्य न्याय देवता जिला एंव सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिवेश सेहरा, पुलिस अधिक्षिका हरप्रीत कौर, मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी , सहित कई गणमान्य अतिथि का समारोह में आगमण नहीं होना मजदूरों के प्रति महानुभावों में कितनी श्रद्धा हैं ऐ सर्वविदित हो गया क्योंकि माननीय न्याय के देवता के सामने मजदूर भक्तों की कोई मूल्य नहीं है इसलिए आजके दिन भी पांच मिनट के लिए भी आने का औचित्य नहीं समझा गया।
निबंधन शिविर की अध्यक्षता कर रहें श्रम अधीक्षक कुमार प्रमोद नारायण सिंह ने बताया कि बिहार भवन एंव सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा दिऐ गये मजदूर निबंधन प्राप्त करने के लक्ष्य ३८१०० में ३४१०० मजदूरों का आवेदन प्राप्त कर लिया गया है साथ ही श्रम दिवस पर आयोजित निबंधन शिविर में तकरीबन ४०० से अधिक कामगारों से आवेदन जमा लिया गया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live