अपराध के खबरें

आगलगी काण्ड से पीड़ित परिवार के बीच पोलिथीन वितरण किया गया

राजेश कुमार वर्मा



 समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत कानू विशनपुर पंचायत व खैरी पंचायत में सोमवार की दुपहरिया में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग से करीब 65 परिवार का घर जलकर राख होने सहित दर्जनों पशु काल के गाल में समा चुके के बीच वारिसनगर प्रखंड के पुरनाही पंचायत के भूतनाथ चौक चारों गांव निवासी अजीत कु० कुशवाहा, रंजीत कुमार कुशवाहा, सुमन प्र० सिंह , डा० दिनेश, मीडिया दर्शन जिला संवाददाता राजेश कुमार वर्मा इत्यादि सहित दर्जनों लोगों ने आज आगलगी काण्ड से पीड़ित परिवार के बीच १५×१२ साईज का पोलिथीन (पन्नी) वितरण किया गया।
आगलगी के घटनास्थल पर जब हमारे संवाददाता ने पीड़ितों से प्रशासनिक मदद के बारे में जानकारी प्राप्त की तो जमीर धोबी, सहाना खातुन, हदिशा खातुन, रामविलास दास,रामबाबू दास,श्याम दास, बेचन साह,अनील दास,योगेंद्र दास,कारी दास, विनोद दास ,महेन्द्र दास, बतहू दास, अजय दास, मनोज दास, गांगो दास, पांवारी दास, अशर्फी दास, अजय ठाकुर, मनोज ठाकुर, ग्यानचंद दास, नरेश दास , सुरेश दास, दशई दास, अकलू दास,सुरेन्द्र दास, अजय दास, प्रदीप दास, रामेश्वर दास, निर्धन दास, रंजीत दास, शिवनारायण दास, रूदल दास , राजेश दास, जीतेंद्र दास,शकीना खातुन, सोवराती देवी, ईस्माइल धोबी, अब्दुल लतीफ, मो० ननकी, मो० ईस्लाम, मो०मुन्ना, फुचो दास,बिहारी दास,रामसुरत दास,रामविनय दास,भुपन दास,पंचन दास,तुफानी दास,गोविंद दास,सकीन्द्र दास,टुनटुन दास,सुरजी देवी,अनिता देवी, रेणू देवी, शिवकुमार साह,अरूण साह,सिकंदर साह,घनश्याम साह इत्यादि पीड़ितों ने बताया की आग इतना भयावह था कि पास में जो झुमका पोल था उसका तीन तार गल गए ।तेज पछिया हवा बहने से आग के लपटें दुर दुर तक उड़ रही थी और देखते देखते आग की चपेट से सैकड़ों घर जलकर भस्म होने सहित दर्जनों से अधिक मवेशी झुलस गई कई परिवार के तो जानवर की मृत्यु भी हो गई।आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों के अथक प्रयास सहयोग से आग पर काबू पाने का काम किया गया पर आग की लपेटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सैकड़ों घरों को अपने आगोश के अंदर समा लिया और हमलोग बेघर होकर सड़क पर आ गए है।पंचायत के मुखिया सुदामा देवी द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं किया जा रहा है।किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से दाना-पानी सुबह शाम मिल रहा है।
आगे कहां की आगलगी के दिन जिला समाहर्ता के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आपदा प्रबंधन कोष से सभी पीड़ित परिवार के बीच तीन-तीन हजार रूपये के साथ पोलिथीन सेट दिया गया उसके बाद फिर दुबारा किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों ने मुड़कर हाल लेने का गंवारा नहीं समझा है। पोलिथीन वितरण कार्यक्रम में खैरी पंचायत के वार्ड न० ०४ के वार्ड सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने अग्निकांड से पीड़ित परिवार की सूची उपलब्ध कराते हुऐ पोलिथीन वितरण में काफी सहयोग किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live