अपराध के खबरें

कलयुगी दादा ने रिश्ते को किया शर्मसार

विमल किशोर सिंह 

नगर के एक मुहल्ला में रिश्ते के दादा ने 14 बर्षीय पोती के साथ नाजायज रिश्ता बनाकर रिश्ता को शर्मसार कर दिया है।पुलिस एफआईआर दर्ज कर करवाई में जुट गयी है,आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुका है।घटना को लेकर मुहल्ला के लोगों में काफी आक्रोश है।थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया की पीड़िता सपना कुमारी(काल्पनिक नाम)के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज किया गया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि नगर के वार्ड नम्बर-14 निवासी रिश्ते के दादा रामबाबू सिंह ने मुझे पैसे का लालच देकर अपने घर बुलाते थे,मुझसे पानी मंगवाकर पीते थे साथ ही पिछले 5-6 माह से मेरे साथ नाजायज रिश्ता भी बना रहे थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता ने यह भी उल्लेख किया है कि जब वह गर्भवती हो गयी तो 9 मई 19 को रामबाबू सिंह बाजार से दवा लाकर छुपाकर अपने घर मे गर्भ गिराने की दवा खिला दिया।बाबजूद गर्भपात नहीं होने व तबियत खराब होने की स्थिति में पीड़िता की सगी दादी व पिता 11 मई को सीतामढ़ी में एक प्राइवेट महिला चिकित्सक के यहां ले गए जहां तीन माह के गर्भ का नुकसान हुआ।घर लौटने पर आरोपी की पत्नी रामा देवी तरह-तरह का गंदा बात कहने के साथ साक्ष्य को मिटा देने के लिए हत्या करवाने तक कि धमकी दे डाली।उन्होंने बताया कि पीड़िता ने लिखा है कि गर्भपात होने से काफी कमजोर हो गयी थी जिसके कारण पुनः 17 मई को स्थानीय पीएचसी में परिजनों ने इलाज करवाया ततपश्चात थाना को आवेदन दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड दर्ज कर पीड़िता का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाने के साथ ही सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी करवाई गयी है।पुलिस अग्रेतर करवाई में जुटी हुई है।इधर रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस घटना की चर्चाएं हर चौक, चौराहे,गली,मुहल्ले में हो रही है।घटना को लेकर मुहल्ला के लोग काफी आक्रोशित है,हालांकि आरोपी सपरिवार घर छोड़कर फरार हो चुके है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live