राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बघौनी पंचायत में मुखिया पुत्र सह युवा समाज सेवी इकबाल जाफरी ने गर्ल्स इंटर कॉलेज के लिए भवन निर्माण कार्य के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को शुरू किया। रविवार को कार्यस्थल पर छत की ढ़लाई के दौरान मौजूद गामीणों, आगत अतिथियों व गणमान्य लोगों के बीच खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा पर शुरू से ही वे जोर देते रहे हैं। अपने इलाके में बालिका इंटर कालेज की स्थापना कर बालिकाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना उनका सपना था। जो पंचायत के आम नागरिकों के सहयोग से पूरा होता दिखाई दे रहा है। कहा कि इस कॉलेज से न केवल पंचायत बल्कि आसपास के अन्य पंचायत की बालिकाओं को कालेज की शिक्षा के लिए इधर उधर भटकने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। अब उन्हें एक ही जगह पर एक साथ मिल बैठकर शिक्षा ग्रहण करने में काफी सुविधा होगी। मौके पर शिक्षाविद डॉ. आरपी सिंह निराला, प्रसिद्ध शायर शैदा बघौनवी, डॉ. फैज अहमद, सरफराज फाजिलपुरी समेत प्रखंड क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद व गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने युवा समाजसेवी की पहल की जोरदार सराहना करते हुए बधाई दी।