राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिला के सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में खानपुर में आयोजित किया गया।खानपुर प्रखंड के सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण करने हेतू सेवा पुस्तिका जमा करवाया गया ।बैठक में खानपुर प्रखंड के लिए अध्यक्ष कृष्णचंद्र झा रा०म०विधालय खानपुर, कोषाध्यक्ष तेजनारायण राय उ०म०विधालय रेवड़ा, सचिव महेश कुमार प्रा०विधालय पासवान टोल बछौली, जिला प्रतिनिधि मो० मुस्लिम उ०म०विधालय मधुबन, राज्य प्रतिनिधि रामनरेश राय उ०म०विधालय रेवड़ा, उपाध्यक्ष निवेदिता कुमारी उ०म० विधालय ररियाबादचक , उप सचिव रंजू कुमारी उ०म०विधालय खतुआरा, मिडिया प्रभारी नगीना कुमारी उ०म०विधालय हसनपुर, नव कार्यकारिणी सदस्य की कार्यकारिणी कमिटी गठित किया गया।कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय ने बैठक में उपस्थित शिक्षकों को कहां की भविष्य में कमिटी की मजबूती हेतू इसे विस्तारित किया जा सकता है।
समस्तीपुर जिला के सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में खानपुर में आयोजित किया गया।खानपुर प्रखंड के सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण करने हेतू सेवा पुस्तिका जमा करवाया गया ।बैठक में खानपुर प्रखंड के लिए अध्यक्ष कृष्णचंद्र झा रा०म०विधालय खानपुर, कोषाध्यक्ष तेजनारायण राय उ०म०विधालय रेवड़ा, सचिव महेश कुमार प्रा०विधालय पासवान टोल बछौली, जिला प्रतिनिधि मो० मुस्लिम उ०म०विधालय मधुबन, राज्य प्रतिनिधि रामनरेश राय उ०म०विधालय रेवड़ा, उपाध्यक्ष निवेदिता कुमारी उ०म० विधालय ररियाबादचक , उप सचिव रंजू कुमारी उ०म०विधालय खतुआरा, मिडिया प्रभारी नगीना कुमारी उ०म०विधालय हसनपुर, नव कार्यकारिणी सदस्य की कार्यकारिणी कमिटी गठित किया गया।कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय ने बैठक में उपस्थित शिक्षकों को कहां की भविष्य में कमिटी की मजबूती हेतू इसे विस्तारित किया जा सकता है।