अपराध के खबरें

इफ्तार पार्टी का आयोजन

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के मोरवा बाजार स्थित एक कम्प्लेक्स परिसर में मंगलवार को बुद्धिजीवी विचार मंच के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें दर्जनों रोजेदारों शामिल हुए। इससे पूर्व डॉ० शाहीद ने सभी रोजेदारों के साथ मुल्क की शांति व तरक्की के लिए हाथ उठा कर दुआ मांगी। इस दौरान डॉ० रहमत अली ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तार कराने से काफी सबाव मिलता है। उन्होंने कहा कि रोजेदार को जितना सबाव रोजा रखने में मिलती है उतना ही सबाव रोजा इफ्तार कराने वाले को भी मिलती है। इसलिए लोगों को चाहिए कि इस प्रकार की इफ्तार पार्टी का आयोजन कर सबाव के भागीदारी बने। इस मौके पर जगदीश राय, रजनीश कुमार,कर्पूरी ठाकुर,राहुल कुमार,मो० मुस्तफा,मो० सकील,मो० शहनवाज,मो० असफाक,मो० जावेद,मो इशत्याक सहित दर्जनों रोजेदार मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live