अपराध के खबरें

विधुत तार काटकर कार्य बाधित करने की प्राथमिकी दर्ज

राजेश कुमार वर्मा
   
समस्तीपुर जिलान्तर्गत शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर निवासी धर्मानंद राय के पुत्र सुनील कुमार राय एवं शंभू कुमार राय पर विधुत तार काटकर कार्य बाधित करने से सम्बंधित प्राथमिकी स्थानीय थाने मे रविवार को दर्ज करायी गयी है।दर्ज प्राथमिकी अनुसार विगत दिनों उक्त गांव मे विभाग द्वारा तार बदलने का कार्य संवेदककर्मियों द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा था कि उक्त दोनों आरोपी ने उक्त कर्मियों के साथ गाली गलौज किया एवं कार्य को बाधित कर दिया था जिसकी सूचना कार्य कर रहे कर्मियों द्वारा विभाग के कनीय अभियंता को दी गई थी ।कनीय अभियंता ने ग्रामीणों के सहयोग से उक्त आरोपियों को समझाने के उपरांत पुनः कार्य करवाना प्रारम्भ किया कि उक्त दोनों आरोपियों ने लगभग 15 मीटर उक्त विधुत तार को काटकर कार्य को बाधित कर दिया जिससे लगभग उक्त गांव के 15 से 20 परिवार विधुत का लाभ उठाने से वंचित रह गये । उक्त आशय से सम्बंधित प्राथमिकी कनीय अभियंता द्वारा स्थानीय थाने मे दर्ज करायी गयी है । उक्त जानकारी थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर ने दी ।* *समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live