अपराध के खबरें

जमुआरी नदी से अवैध मिट्टी खनन करने में तीन गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर जब्त

राजेश कुमार वर्मा


समस्तीपुर जिलान्तर्गत सरायरंजन प्रखंड के ऐतिहासिक हरसिंहपुर कोठी के जमुआरी नदी के धारा में  विगत 3 माह से अवैध मिट्टी खनन का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। जिसकी शिकायत  ग्रामीणों ने  आवेदन के जरिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से की थी।मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर बीडीओ  गंगासागर सिंह  ने खनन स्थल पर  पहुंचकर  इस अवैध धंधे में लिप्त दो ट्रॉली सहित ट्रैक्टर व चालक सहित 3 आदमियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की।छापेमारी दल में अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी, एएसआई लक्ष्मेश्वर सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे।छापेमारी की भनक लगते ही अन्य लोग खनन स्थल छोड़कर भाग निकले थे। घटना को लेकर बीडीओ ने ट्रैक्टर मालिक सरायरंजन बाजार निवासी बैजनाथ साह एवं बबलू साह को भी आरोपित करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है ।इसके साथ साथ अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर चालक सरायरंजन डीह निवासी किशन कुमार, प्रमोद पासवान एवं मजदूर उत्तम सादा को गिरफ्तार कर में न्यायिक हिरासत में  भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैै।
  ग्रामीणों के दिए गए आवेदन पर हुए कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी गंगासागर सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक हरसिंहपुर कोठी के नजदीक जमुआरी नदी के धारा में विगत 3 माह से अवैध मिट्टी खनन का कार्य बड़े पैमाने पर किये जाने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ था को आवेदन देकर कहा गया है था कि  इस अवैध मिट्टी खनन के मामले में प्रखंड मुख्यालय के एक कर्मचारी के द्वारा तीन हजार रूपये प्रतिदिन लेकर अवैध मिट्टी खनन एवज में ट्रैक्टर मालिकों से वसूली की जाने की बात कही गई है. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर किया था। आवेदन में कहा गया है कि जो ट्रैक्टर मालिक मिट्टी खनन के लिए पैसा नहीं दे रहे थे।वैसे ट्रैक्टर मालिकों को मिट्टी खनन करने नहीं दिया जा रहा था। जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था।आवेदन में कहा गया कि अगर इस पर रोक नहीं लगाया जाता तो किसानों का खेत जमुआरी नदी के में विलीन होने के कगार पर आ गई थी। प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live