राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले में बढ़ रहे अपराधिक घटनाएं हत्या, लूट,अपहरण, मारपीट को लेकर दरभंगा प्रक्षेत्र दरभंगा के आरक्षी उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह शनिवार की शाम समस्तीपुर पहुंचे।*
*उपमहानिरीक्षक समस्तीपुर समाहरणालय में स्थित पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के कार्यालय में पुलिसअधिकारियों के साथ वार्ता बैठक की।उन्होंने जिले में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुऐ विगत दिनों हुऐ एक लड़की की अपहरण मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ गांव में मंगलवार को घटित हुई उस अपहरणकांड में अभी तक की हुई पुलिसअधिकारी द्वारा किए गए कार्यवाही की विस्तृत जानकारी के साथ ही विभूतिपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत में साईको किलर के द्वारा किया जा रहा जघन्य हत्या एंव अन्य क्षेत्रों में हत्या लूट जैसी जघन्य वारदात को लेकर हर पहलूओं एंव वस्तुस्थिति पर पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर से जानकारी ली।* *अपहरणकांड में अपहृता की बरामदगी को लेकर पुलिसअधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश दिया उसके साथ ही माहे सिंघिया, कल्याणपुर एंव विभूतिपुर थाना क्षेत्रों में हुऐ हत्याकांड की समीक्षा के साथ ही लूट की घटनाओं में अभीतक की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुऐ विशेष दिशा निर्देश दिया।मौके पर पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के अलावे मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह , सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रितीश कुमार , पुलिस उपाधीक्षक उदय कुमार, मुफस्सिल थानाप्रभारी विक्रम आचार्य सहित दर्जनों पुलिसअधिकारी मौजूद थे।