राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थानाक्षेत्रान्तर्गत विगत १६ मई को अमृतसर निवासी अमरजीत सिंह, जगतार सिंह से फतेहपुर गांव के पास एन०एच० 28 पर सोना सहित नगद लूट की घटना हुई थी।इस संबंध में कांड संख्या ३७/१९ दिनांक १६.५.१९ धारा ३९२ आईपीएस एंव २७ आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुऐ अनुसंधान किया जा रहा है।*
*वादी ने इसमें करीब ३५ लाख के स्वर्ण आभूषण एंव ९० हजार रुपये की लूट किए जाने का जिक्र किया गया है।वादी द्वारा मोटरसाइकिल से घुमकर स्वर्ण आभूषण दुकानों में आभूषण देने के क्रम में दो बाईक पर चार अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात की गई थी। उपरोक्त कथन पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार ने आज प्रेसवार्ता कर प्रेस विग्यपति जारी करते हुऐ कहा।*
*उन्होंने जारी प्रेष पत्र मे बताया है की घटना के पश्चात सूचना मिलते ही अनुसंधान जारी करते हुए तकनीकी अनुसंधान करते हुए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज एंव मोबाइल सर्विलांस तकनीकी का सहायता लिया गया।जिसमें चौबीस घंटे के अंदर अपराधियों को चिंहित कर लिया गया।जिसमें कई स्थानों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में वादी को पीछा करते हुए अपराधी देखे गए।चिन्हित अपराधकर्मियों में से अमरजीत झा मुसरीघरारी को सोना लुट कांड में गिरफ्तार किया गया वही लूट के सामान को छुपाने में सोनू झा,राजन झा, विभा देवी ,सभी मोरवा डीह एंव ताजपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत मो० जिसान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।*
*उन्होंने आगे कहा है की अपराधी से विस्तृत जानकारी के बाद घटना का खुलासा किया गया है।इस घटना में शामिल चार अपराधी जो घटनास्थल पर लूट करने में प्रत्यक्ष रुप से सभी का नाम सामने आ चुका है।गिरफ्तार अमरजीत कु० झा के पास से लूट के ९० हजार रुपए में से इसके हिस्से के प्राप्त १५०००/- रुपये तथा लुट में किये गए मोबाइल को भी बरामद किया गया।लुट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपाची बीआर ०३३ ओ ३४३६ मो० जिसान ग्राम मोरवा से बरामद किया गया है तथा उसे गिरफ्तार भी किया गया है।दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि पुलिस अपने विफलता को छुपाने के लिए एक मनगढंत सोना लूट को छिपाने एंव घर में सोये हुऐ नौजवान को चार दिनों तक कस्टडी में रखते हुऐ आज जेल भेज दिया गया।ताज्जुब की बात है नाही सोना बरामद हुआ है और नाही असली लुटकांड में सम्मिलित अभियुक्त।
सोना लूट कांड के अभियुक्त सहित समान छुपाने के आरोप में पांच गिरफ्तार
0
May 21, 2019