अपराध के खबरें

नगरपरिषद कर्मचारी संघ एंव कार्यपालक पदाधिकारी के बीच वार्ता नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश

राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी तथा स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला शाखा के बीच होने वाली वार्ता आज सभापति, उपसभापति एंव सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी परिणामस्वरूप स्वरूप कर्मचारियों में आक्रोश भर गया है।*
 *विदित हो की १८ माह का बकाया वेतन छठा वेतनमान के अनुसार भुगतान करने एंव वेतन से कटौती की गई राशि जमा करने सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर वार्ता करने की सुचना संघ के जिला सचिव लालबहादुर साह को दी गई थी और वे कर्मचारियों के साथ वार्ता करने को पहुंचे थे।*
*मालूम हो की संघ ने सरकारी नियम के तहत दैनिक मजदूरी भुगतान करने, भविष्यनिधि की राशि जमा करने,बंद एल आई सी को चालू करने, अनुकम्पा के आधार पर आश्रितों की बहाली करने तथा पुर्व में किऐ गए समझौते को लागू करने के लिए आन्दोलन चला रहे हैं।*
*वार्ता नहीं होने के उपरांत नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया की १८ मई शुक्रवार को वार्ता की तिथि फिर तय की गई है और सबों को इसकी सूचना दे दी गई हैं।*
*इसी क्रम में टुनटुनिया गुमती स्टेशन रोड से लेकर माल गोदाम चौक तक जानेवाली सड़क मार्ग जो की वर्षों से "राजेन्द्र पथ" के नाम से जाना जाता था जिसका शीलापट्ट सड़क मरम्तीकरण के दौरान हटाया गया जो आजतक नहीं फिर से लगाया गया।इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी से स्वंय निरीक्षण कर राजेन्द्र पथ का शीलापट्ट लगवाने की मांग मीडिया कर्मियों द्वारा की गई।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live