अपराध के खबरें

विक्रमपुर बांदे.पंचायत निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर किया सड़क जाम

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर जिले में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों में अब रोष फूटने लगा है। बुधवार को जिले के बांदे पंचायत के वार्ड-12 में नल-जल योजना के क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने पंचायत के बांदे चौक के निकट सड़क जाम कर अपने आक्रोश को जताया।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वार्ड में तकनीकी स्वीकृति की पेंच में नल - जल योजना का कार्य प्रभावित है। जिससे नाराज लोगों ने रोष जताते हुए सड़क को बाधित कर दिया इसके लिए दो बार स्पष्टीकरण भी पूछा गया है। लेकिन अब तक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिससे नाराज मुखिया व वार्ड सदस्य के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुखिया चोर का नारा लगाते हुए घंटो सड़क पे जमे रहे वहा के ग्रामीण का बताना है की सरकार जब हमलोगो को सुबिधा देती है तो वो तो मुखिया या वार्ड सदस्य ही खा जाते है और जनता को कुछ नहीं मिलता यहाँ तक की बहुत सारे योजनाओं में भी हमलोगो को कोई भी लाभ नहीं मिलता मुखिया पे आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा की शौचालय के भी योजना में भी सभी ग्रमीणो से मुखिया द्वारा 2000 लिया गया।
   बता दे की आज मजदुर दिवस है फिर भी मुखिया और वार्ड पार्सद द्वारा मजदुर से काम करवाया जा रहा है मीडिया द्वारा वार्ड सदस्य से पूछे जाने पर बताया गया की हमेंं मालूम ही नहीं था की आज मजदुर दिवस है।आपदा प्रबंधन विभाग के आलाधिकारियों को इससें कोई मतलव ही नहीं रह गया हैं।
     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live