राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के दोनों लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन उम्मीदवार की भारी मतों से हुई जीत को लेकर जदयू के प्रांतीय नेता दुर्गेश राय के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताधर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला।* *विजय जुलूस में एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेताओं एंव कार्यकर्ता सहित ग्रामीण शामिल हुऐ।विजय जुलूस में आए हुए प्रांतीय नेताओं को नागरबस्ती मंदिर प्रांगण में फुल माला पहना कर उपस्थित ग्रामीणों एंव कार्यकर्ताओं ने आदर सम्मान भी किया।विजय जुलूस में सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार समर्थकों ने मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए गाजे बाजे के साथ पुरे शहर में भ्रमण किया।विजय जुलूस में शामिल एनडीए गठबंधन के जिवछ महतो,दुर्गेश राय,शिवशंकर महतो उप प्रमुख, हांसा मुखिया अब्दुल समद खान, नरसिंह जायसवाल, कुन्दन जायसवाल, चन्दन नायक, मनोज कुमार महतो, विजय कु०साह, पंकज कुमार साह, अनील राउत, दीपक कुमार दास, रमेश कुमार दास , अरविंद पूर्वे, नागेंद्र कुमार शुक्ला सहित सैकड़ों समर्थकों सहित वरिष्ठ नेताओं ने शामिल होकर विजय जुलूस निकाला।
समस्तीपुर जिले के दोनों लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन उम्मीदवार की भारी मतों से हुई जीत को लेकर जदयू के प्रांतीय नेता दुर्गेश राय के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताधर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला।* *विजय जुलूस में एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेताओं एंव कार्यकर्ता सहित ग्रामीण शामिल हुऐ।विजय जुलूस में आए हुए प्रांतीय नेताओं को नागरबस्ती मंदिर प्रांगण में फुल माला पहना कर उपस्थित ग्रामीणों एंव कार्यकर्ताओं ने आदर सम्मान भी किया।विजय जुलूस में सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार समर्थकों ने मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए गाजे बाजे के साथ पुरे शहर में भ्रमण किया।विजय जुलूस में शामिल एनडीए गठबंधन के जिवछ महतो,दुर्गेश राय,शिवशंकर महतो उप प्रमुख, हांसा मुखिया अब्दुल समद खान, नरसिंह जायसवाल, कुन्दन जायसवाल, चन्दन नायक, मनोज कुमार महतो, विजय कु०साह, पंकज कुमार साह, अनील राउत, दीपक कुमार दास, रमेश कुमार दास , अरविंद पूर्वे, नागेंद्र कुमार शुक्ला सहित सैकड़ों समर्थकों सहित वरिष्ठ नेताओं ने शामिल होकर विजय जुलूस निकाला।