समस्तीपुर जिले के बहादुरपुर वार्ड नं० 26 कृष्णा टॉकीज के पीछे में बीती रात आधी तूफान के बाद बिजली कट जाने के बाद से अभी तक बिजली नहीं आया। इस भीषण गर्मी में मोहल्ला वासी पीने के पानी और स्नान करने के लिए बिजली नही होने से परेशान है। बिजली विभाग को फोन करने पर कल से अभीतक कुछ नहीं कर पाया है, केवल फोन पर आश्वासन के अलावा एक बार भी मुहल्ला में नहीं आया है। बिजली विभाग की बहुत बड़ा लापरवाही के कारण पूरे मोहल्लेवासियों में बिजली नहीं होने के कारण त्राहिमाम मचा है और पीने तक की पानी की किल्लत हो गई हैं।