राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत कानू विशनपुर पंचायत व खैरी पंचायत में सोमवार की दुपहरिया में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगीआग में सैकड़ों घर जलकर राख होने सहित दर्जनों मवेशी झुलस गए।आग इतना भयावह था कि पास में जो झुमका पोल था उसका तीन तार गल गए।तेज पछिया हवा बहने से आग के चपेट में सैकड़ों घर जलकर भस्म होने सहित दर्जनों से अधिक मवेशी झुलस गई।आग लगने की खबर फैलते ही ग्रामीणों के अथक सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया पर आग की लपेटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सैकड़ों घरों को अपने आगोश के अंदर समा लिया।
आपको बता दूं कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा प्रखंड/जिला प्रशासन को दुरभाष द्वारा दिया गया साथ ही फायरबिग्रेड वाले को भी दिया गया।घटना की सूचना पर फायरब्रिगेड की गाड़ी मौकाएवारदात पर आई तो सही लेकिन तीन घंटे की देरी से तबतक सैकड़ों घर जलकर राख हो गये।घटनास्थल पर फायरब्रिगेड दमकल वाहन तो पहुंची लेकिन वह भी खाली फायरबिग्रेड वाहन को लेकर फिर ग्रामीणों के सहयोग से खाली दमकल को पानी से भरा गया उसके बाद भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।तबतक सैकड़ों लोगों का घर जलकर खाक हो गया।
समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत कानू विशनपुर पंचायत व खैरी पंचायत में सोमवार की दुपहरिया में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगीआग में सैकड़ों घर जलकर राख होने सहित दर्जनों मवेशी झुलस गए।आग इतना भयावह था कि पास में जो झुमका पोल था उसका तीन तार गल गए।तेज पछिया हवा बहने से आग के चपेट में सैकड़ों घर जलकर भस्म होने सहित दर्जनों से अधिक मवेशी झुलस गई।आग लगने की खबर फैलते ही ग्रामीणों के अथक सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया पर आग की लपेटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सैकड़ों घरों को अपने आगोश के अंदर समा लिया।
आपको बता दूं कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा प्रखंड/जिला प्रशासन को दुरभाष द्वारा दिया गया साथ ही फायरबिग्रेड वाले को भी दिया गया।घटना की सूचना पर फायरब्रिगेड की गाड़ी मौकाएवारदात पर आई तो सही लेकिन तीन घंटे की देरी से तबतक सैकड़ों घर जलकर राख हो गये।घटनास्थल पर फायरब्रिगेड दमकल वाहन तो पहुंची लेकिन वह भी खाली फायरबिग्रेड वाहन को लेकर फिर ग्रामीणों के सहयोग से खाली दमकल को पानी से भरा गया उसके बाद भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।तबतक सैकड़ों लोगों का घर जलकर खाक हो गया।