राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर अक्षर तृतीया के अवसर पर ग्राम पंचायत राज बेझाडीह में प्रयास स्वंयसेवी संस्था एंव "चाईल्ड लाईन" के कार्यकर्ताओं ने बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के द्वारा संकल्प लिया गया कि बच्ची की शादी १८ वर्ष से कम उम्र तथा बच्चों की शादी २१ वर्ष से कम में नहींं करेंगे और नहीं किन्हीं परिवार को करने देंगे।ऐसा करने पर जंचा बच्चा एंव समाज स्वस्थ्य और विकसित होगी। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रयास संस्था के प्रभात कुमार, नागेंद्र नाथ सहित चाईल्ड लाईन के सम्वंयक कुमार बालेश्वर एंव टीम सदस्य राजकुमार, अजीत कुमार के संग जीविका मित्र संध्या भारती सहित बेझाडीह के सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं शामिल हुई।
समस्तीपुर जिले में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर अक्षर तृतीया के अवसर पर ग्राम पंचायत राज बेझाडीह में प्रयास स्वंयसेवी संस्था एंव "चाईल्ड लाईन" के कार्यकर्ताओं ने बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के द्वारा संकल्प लिया गया कि बच्ची की शादी १८ वर्ष से कम उम्र तथा बच्चों की शादी २१ वर्ष से कम में नहींं करेंगे और नहीं किन्हीं परिवार को करने देंगे।ऐसा करने पर जंचा बच्चा एंव समाज स्वस्थ्य और विकसित होगी। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रयास संस्था के प्रभात कुमार, नागेंद्र नाथ सहित चाईल्ड लाईन के सम्वंयक कुमार बालेश्वर एंव टीम सदस्य राजकुमार, अजीत कुमार के संग जीविका मित्र संध्या भारती सहित बेझाडीह के सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं शामिल हुई।