राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा रेलवे स्टेशन पर व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसका दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन मंडल रेलप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने किया।अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का ऐ सराहनीय कार्य है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रति वर्ष ७० लाख लोगों की मृत्यु तम्बाकू सेवन के कारण होती है।तम्बाकू सेवन करनेवाले हर दो में से १ व्यक्ति की मौत का कारण तम्बाकू ही है।आगे उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ लोगों ने भी आज प्रदर्शनी से लाभ लिया और व्यसनमुक्त होने का संकल्प किया तो ये इस सेवा की बड़ी सफलता मानी जाएगी।कार्यक्रम सभा को बी०के०तरूण ने अपने संबोधन में कहा कि राजयोग से हमारे मनोबल की वृद्धि होती है जिससे हम सहज ही दुव्यर्सनों से मुक्त हो जाते है।इससे हमारा जीवन खुशनुमा बन जाता हैं।कार्यक्रम को सीनियर डीसीएम सविता बहन ,ओमप्रकाश भाई ने भी संबोधित किया।सभा का संचालन कृष्ण भाई ने किया।व्यसनमुक्त युवाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम सभा को मुख्य रूप से सीनियर डी०एम०ई० दिलीप कुमार, ए०सी०एम०एस० डा० गोविंद कुमार, एस०एम० अशोक कुमार, आरपीएफ आलम अंसारी, पप्पू शर्मा, सी. एच. आई. निरंजन कुमार दास एंव एस.आई. कैलाश कुमार, पर्यवेक्षक उमेश प्रकाश एंव कृष्ण मुरारी बगड़िया, कृष्ण कुमार अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे।