अपराध के खबरें

केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की तृतीय वार्षिक बैठक सम्पन्न

राजेश कुमार वर्मा
  समस्तीपुर जिले के पुसा स्थित डा०राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की तृतीय वार्षिक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा०रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने की।बैठक में वैज्ञानिक डॉ० एस के नास्कर और बिहार सरकार के उपनिदेशक बागवानी डॉ० राकेश कुमार सदस्य के रूप में सम्मिलित हुऐ।उक्त बैठक में प्रगतिशील किसान के तौर पर रामसुमिरन सिंह, अनामिका देवी एंव सत्येंद्र नारायण सिंह शिरकत की।* 
  *बैठक सभा को संबोधित करते हुए डॉ० रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने भारत सरकार के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह एंव बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में उनके प्रयासों से पांच नये कृषि विग्यान केंद्र खोले गए हैं।*
   *उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ७२ में से ६४ वस्तु विशेषज्ञ(sms)के पद पर नियुक्ति की गई है। २४ नये पद सृजित किए गए हैं उनपर भी जल्द से जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाऐगी।*
   *उन्होंने आगे कहा कि कृषि विग्यान केन्द्रों में नन टेक्निकल पदों पर भी जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक कृषि विग्यान केंद्र में चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला शुरू की गई है।इसके लिए प्रत्येक दो के०वी० के पर एक चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला बस अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई हैं।*
       *आगे डा० श्रीवास्तव ने कहा कि कृषि विग्यान केंद्र विश्वविद्यालय और किसानों के बीच की कड़ी है।उनका काम किसानों की समस्या को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों तक पहुंचाना तथा विश्वविद्यालय के विकसित तकनीकों और प्रभेदों को किसानों तक पहुंचाना हैं।*
    *उन्होंने आगे कहां की कृषि विग्यान केन्द्रों के ट्रेनिंग ,प्रदर्शन एंव अन्य गतिविधियों के बेहतर देखरेख एंव पर्यवेक्षण के लिए GPS लोकेटर उपलब्ध कराये गए हैं।इससे कृषि विग्यान केन्द्रों की गतिविधियों की जानकारी विश्वविद्यालय को मिलती रहेगी।बैठक में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ० के०एम०सिंह ने पिछले वर्ष का लेखा जोखा तथा आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत की।बैठक में कृषि विग्यान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० ब्रजेश शाही, उपनिदेशक ट्रेनिंग डॉ० पुष्पा सिंह, निदेशक शिक्षा डॉ० एन०एन० झा समेत विभिन्न निदेशक एंव अधिष्ठाता उपस्थित हुऐं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live