अपराध के खबरें

सरकारी अवकाश होने के बाद जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी ने सुनी लोगों का समस्या

पप्पू कुमार पूर्वे :-
ये पदाधिकारी कोई और नहीं यह है जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी।
आज दिनांक 18.5.2019 को बुद्ध पूर्णिमा के चलते पूरे बिहार में सरकारी अवकाश रहता है । आज सरकारी अवकाश रहने के कारण जयनगर के एसडीएम साहब अपने निजी कार्य से कहीं निकलने वाले थे । जब एसडीएम साहब अपने आवास से बाहर निकलते है तो इनका नजर अपने कार्यालय पर पड़ा की एक वृद्ध आदमी इतने धूप में किसी के इंतजार में खड़े थे । यह देख जब एसडीएम साहब ने उनसे पूछा कि क्या काम है , तो उन्होंने बताया कि हमे एसडीएम सर से मिलना है , तब इन्होंने कहा कि बोलिए हम ही है एसडीएम साहब  तब उस वृद्ध आदमी ने अपना सारा दिक्कत एसडीएम साहब को बताया और एसडीएम साहब खरे हो कर उस वृद्ध आदमी का बात सुने । यह चीज देख वह बृढ़ आदमी बहुत खुश हुआ कि छुट्टी के दिनों में भी खुद एसडीएम साहब मेरा तकलीफ जाने और उस तकलीफ को दूर करने का उन्होंने पूरा सहयोग करने का बात कहे ।।
अभी के समय में ऐसे पदाधिकारी बहुत कम मिलते है कि छुट्टी के दिनों में दूसरे के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।।
बहुत बहुत धन्यवाद ऐसा अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी साहब को ।।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live