विमल किशोर सिंह
शिवहर थाना क्षेत्र के महनद पूल से पहले रसीदपुर अच्छेलाल राय के घर के पास कल देर रात तकरीबन 10 बजे के आसपास हुई दुर्घटना में एक बाइक सवार की मृत्यु हो गई है ।
गौरतलब हो कि एक बाइक पर दो युवक उकनी बरात जा रहा था उसी दौरान रास्ता भटक गया था ,तथा वह कमरौली का रास्ता पकड़ कर एनएच 104 पर से जा ही रहा था कि वह दुर्घटना का शिकार हो गया तथा सड़क के किनारे बेहोश अवस्था में पड़ा था।
शिवहर थाना के द्वारा दोनों घायलों को समुचित इलाज के लिए सरोजा सीताराम अस्पताल लाया गया तथा चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया जहां एक घायल की मृत्यु हो गई है तथा दूसरा का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी जिले के पताही थाना के बोकाने कंला टोला अंबरिया निवासी देवी सहनी के पुत्र दीपलाल सहनी तकरीबन 22 वर्षीय की मृत्यु हो गई है।
घायल दिलीप कुमार पिता सुरेंद्र सहनी जिनका पैर सिर एवं सीने में गंभीर चोटें हैं वह बाइक चला रहा था जिसका इलाज चल रहा है।