राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर मंगलवार की दोपहर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब गाड़ी को देर तक रोका गया औऱ यात्री हंगामा करने लगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया एनएनएन मालगाड़ी हाजीपुर की ओर से आकर बरौनी की ओर जा रही थी कि मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन स्थित नवनिर्मित रेलवे प्लेटफॉर्म से उसके डब्बे से ठोकर लगी जिस कारण डब्बे खुल गया एवं प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया । नतीजतन गाड़ी संख्या - 61284 सवारी गाड़ी जो पाटलिपुत्र से चलकर बरौनी तक जाती है उसे उसे कुछ देर तक रेलवे स्टेशन पर ही रुकना पड़ा । गाड़ी को नहीं खुलता देख यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसे कुछ देर तक स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा । बाद में स्टेशन कर्मी द्वारा समझाने बुझाने पर हंगामा शांत हुआ । वहीं गाड़ी खुलने की अनिश्चितता को लेकर यात्री सड़क मार्ग का रुख किया एवं अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ । जबकि उक्त गाड़ी को कुछ देर बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया । उक्त जानकारी स्टेशन अधीक्षक मणि भूषण सिंह ने दी ।