अपराध के खबरें

गोल्डी और निक्की ने स्नातक विज्ञान की परीक्षा में लहराया परचम


राजेश कुमार वर्मा
स्नातक विज्ञान की परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ। जिसमें स्थानीय पत्रकार मुकुल उपाध्याय की पुत्री गोल्डी और भतीजी निक्की स्थानीय डॉ एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर की छात्रा ने स्नातक विज्ञान की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुये गोल्डी फिजिक्स ऑनर्स की परीक्षा में कुल 800 अंक में 492 अंक लेकर प्रथम स्थान एवं निक्की मैथ (गणित) विषय से स्नातक विज्ञान की परीक्षा में 800 अंको में 521 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल किया।इनके सफलता को लेकर छात्रा के अभिभावक, गुरुजनों व कॉलेज परिवार में खुशी की लहर है।गोल्डी और निक्की ने स्नातक विज्ञान की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार एवं कॉलेज का नाम रौशन की है।गोल्डी और निक्की ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता पिता को दिया है। बातचीत में गोल्डी और निक्की बिहार लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर समाज की सेवा करना चाहती है।उनके सफलता को लेकर पत्रकार के घर पहुँचकर बधाई देने पहुँचे पत्रकार ,गोपाल पोद्दार,डॉ राम प्रेम सिंह निराला,विजय केशरी,देवेंद्र महतो , राजेश कुमार राजू,यशवंत पांडेय,अब्दुल कादिर,डॉ दिलीप कुमार आदि ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live