अपराध के खबरें

नगर परिषद समस्तीपुर के निकाय कर्मचारियों की धरणा दशवें दिन भी लगातार जारी

राजेश कुमार वर्मा
   समस्तीपुर बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर परिषद समस्तीपुर के बैनर तले अपने ११ सूत्री मांगों को लेकर लगातार आज दशवें दिन भी नगर परिषद कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन संजू देवी की अध्यक्षता में किया गया।*
    *धरनास्थल पर उपस्थित निकाय कर्मचारियों को संघ के सचिव लालबहादुर साह ने संबोधित करते हुएं कहा की हमलोग एक संगठित संघ के सदस्य हैं और हमलोग लगातार अपनी ११ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहें हैं लेकिन हमारी मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कोई ठोस वार्ता कर रहें और नाही जिला प्रशासन इसकी निदान कर रहें हैं।*
  *आगे कहां की आज धरना प्रदर्शन करते हुए दस रोज बीतने को आया लेकिन हमारी मांगों को लेकर किसी प्रकार की सुगबुगाहट परिषद कार्यालय में नहीं देखी जा रही हैं,साथ ही यह भी कहा की नगर परिषद प्रशासन द्वारा उल्टे हमारे संगठित कर्मचारियों को तोड़ने का काम कर रही हैं और हमारी समस्याओं के निदान नहीं कर टालमटोल की नीति अपना रही है।*
   *उन्होंने यह भी कहां की अगर यही स्थिति रही और हमारी मांगों की अनसूनी होती रहें तो शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बदले आक्रामक आन्दोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा।* *उक्त धरना को संघ के सचिव लालबहादुर साह सहित धरना पर बैठे सभा की अध्यक्ष संजू देवी के अलावे वीरेंद्र राम, संगीता देवी, सुरेश राम, रंजीत राम , युनियन अध्यक्ष रामसगुन राम , एकटू जिलाध्यक्ष सुखलाल यादव इत्यादि ने भी सम्बोधित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live