अपराध के खबरें

पटोरी मे एक बैंक मैनेजर के मिलीभगत से बिचौलिये द्वारा धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

राजेश कुमार वर्मा
  समस्तीपुर जिलान्तर्गत पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के मिलीभगत से बिचौलिये द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश मे आया है । मामले से सम्बंधित नामजद प्राथमिकी बुधवार को स्थानीय थाने मे दर्ज करायी गई है ।*  
   *दर्ज प्राथमिकी अनुसार शाहपुर उंडी निवासी वीरेन्द्र पासवान उर्फ डिस्को ने उक्त शाखा मे ऋण हेतु आवेदन दिया था । मैनेजर द्वारा बतायी गई प्रक्रिया के अनुसार आवेदक को ऋण के लिए सम्बंधित कार्यों का ब्यौरा कोटेशन सहित देना था, जिसमें आवेदक ने गृह निर्माण के उपयोग मे लाए जाने वाली मिक्चर मशीन का कोटेशन जमा किया ।*
    *इस दौरान मैनेजर ने उक्त आवेदक से ऋण चुकता करने हेतु ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करा अपने पास रख लिया इसी बीच सिरदिलपुर निवासी विजय कुमार गुप्ता नाम के बिचौलिये ने आवेदक के द्वारा दिये गये कोटेशन को शाखा प्रबंधक के मिलीभगत से निकाल कर अपना कोटेशन डाल ऋण की राशि आवेदक के खाते मे डालकर पूर्व मे आवेदक द्वारा दिये गये ब्लैंक चेक के माध्यम राशि की निकासी कर ली गई ।*
   *वही आवेदक द्वारा ऋण के बाबत पूछे जाने पर टालमटोल की रवैया अपनाया जाता रहा।आश्चर्य तो तब हुआ जब बैंक कर्मी द्वारा उक्त आवेदक से ऋण वसूली की बात की गई । तब जाकर आवेदक उस बिचौलिये से मिला तो बिचौलिये ने पैसा देने के बजाय उसे धमकी देने लगा । हद तो तब हो गई जब मंगलवार की शाम उक्त बिचौलिये ने अपने कुछ साथियों के साथ आवेदक को बाजार जाने के क्रम मे स्थानीय पीएचडी विभाग कार्यालय के निकट सड़कों पर रोक धमकी देने लगा । तब जाकर आवेदक ने बुधवार को स्थानीय थाने मे नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया । वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया ।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर ने दी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live