अपराध के खबरें

महाराणा प्रताप की ४७९वीं जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया

राजेश कुमार वर्मा



समस्तीपुर शहर के 'आदर्श विधा निकेतन ' में भारतीय इतिहास के महानायक राष्ट्रगौरव महाराणा प्रताप जी की 479वीं जयंती वीं जयंती धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाई गई।*
  *समारोह की अध्यक्षता महाराणा प्रताप जयंती समारोह के संयोजक जितेन्द्र सिंह चंदेल , संचालन समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन शिक्षाविद के. के. सिंह ने किया l*
  *समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवनवृत्त पर चर्चा करते हुए कहा कि अपराजित व्यक्तित्व के कारण महाराणा प्रताप का नाम देश व दुनिया में अमर है। महाराणा प्रताप वीरता के परिचायक हैं, इतिहास में वीरता और राष्ट्रीय स्वाभिमान के रूप में महाराणा प्रताप का नाम अमर रहेगा। महाराणा प्रताप ने राष्ट्रीय स्वाभिमान का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है l देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उनकी जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है, जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।*
  *देश व दुनिया में समस्तीपुर का नाम रौशन करने वाली बेटियों को पाग, चादर , बुके देकर सम्मानित किया गया l समस्तीपुर के बेटी अदिति मनोज श्रीवास्तव ने मिस नार्थ ईस्ट इंडिया 2018 में उप विजेता बनी थी जबकि हरप्रीत कौर बग्गा ने सारे गामा लिटिल चैम्प में शानदार प्रदर्शन किया था l*
  *जयंती समारोह में बच्चो के बीच भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई l* *भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका कुमारी , दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले सुषमा चौधरी , तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पंकज कुमार , चौथा स्थान प्राप्त करने वाले रिया कुमारी , पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले वंदना कुमारी तथा छठा स्थान प्राप्त करने वाले आशीष कुमार को पुस्तक , कलम , डायरी , मोमेंटो तथा प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया l*
  *कार्यक्रम को रामलगन सिंह , राम प्रवेश सिंह , कुणाल सिंह , के. के . सिंह , अर्जुन सिंह , तेजपाल सिंह , रमेश प्रसाद सिंह , नवल सिंह , मनोज कुमार राय, मिथिलेश सिंह , कैलाश नाथ सिंह , जवाहर सिंह , किशोरी सिंह , राधा रमन सिंह , राम जपन सिंह , दिलीप सिंह , शम्भू सिंह , धर्मेंद्र सिंह , रंजीत कुमार रम्भू , त्रिभुवन सिंह , आशुतोष सिंह , टूना सिंह , शत्रुधन साह आदि ने भी सम्बोधित किया l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live