राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धरमपुर वार्ड न० ०९/१० के मुहल्ले में मोरो थानान्तर्गत बसुआरा गांव निवासी अरूण महतो की दस वर्षीय पुत्री रंगीला कुमारी भटकते हुए समस्तीपुर आ पहुंची ।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मुफ्फसिल पुलिस के साथ ही चाईल्ड केयर टेकर को भी दी।सूचना पर पहुंचे चाईल्ड केयर के मुकेश कुमार ने बच्ची को तत्काल रातभर के लिए गली में ही स्थित धर्मशीला कुमारी के पास सुरक्षित छोड़ दिया है।भटकी बच्ची से स्थानिय लोगों ने पुछताछ किया तो उसके बताए गए पते की जांच की गई तो बच्ची के चाची सुुुनीता देवी से बातचीत किया गया तो पता चला की लड़की अपनेे नानी के गांव सबहा के लिए चली लेेेकिन गलत
बस पकडऩे के कारण वह रास्ता भटक गई और समस्तीपुर पहुंच गई।
चाईल्ड केयर टेकर राजकुमार , अजीत कुमार ने अपने रात्रि ड्यूटी मुकेश कुमार द्वारा महिला थाना को सौंपी गई बच्ची रंगीला कुमारी को सकुशल उसके चाचा इन्द्र महतो ,चाची सुनीता कुमारी संग आऐ ग्रामीणों के बीच महिला थानाध्यक्षा निलीमा कुमारी की जांच स्वीकृति लेते हुऐ भटकी बच्ची को मीडिया कर्मियों के सामने सुपुर्द किया।