अपराध के खबरें

अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव शक्ति भवन के सभागार अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय के स्थानांतरण होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण ने कहा कि श्री उपाध्याय बहुत ही विनम्र, कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार एंव अध्यात्मिक प्रवृत्ति के साथ ही जागरूक व्यक्तित्व के है।ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सम्पर्क में आने के पश्चात अनेकों कार्यक्रमों में शामिल हुए अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय माउंट आबू में आयोजित न्यायविदों के सम्मेलन में भी शरीक होने का श्रेय इन्हें प्राप्त हो चुका है।इसकी उपयोगिता को समझते हुए इन्होंने समस्तीपुर में भी न्यायविदों के लिए "ईजी लाईफ और बिजी ज्यूरिस्ट" विषय पर सम्मेलन का आयोजन करवाया जिसमें जिले के अनेकानेक न्यायविद शामिल होकर लाभ लिया। उक्त समारोह को सम्बोधित करते हुऐ एडीजे प्रथम श्री उपाध्याय ने कहां की इस ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सम्पर्क में आकर राजयोग मेडिटेशन की विधि को जाना और उसे अपनाया तो मुझे आंतरिक रुप से काफी शक्ति उर्जा मिली और अनेकों में सही निर्णय लेने की मैने त्वरित अनुमति दी।समस्तीपुर जिलावासियों का जो मुझे स्नेह और प्यार मिला है उसे कदापि भुला नहीं सकता हूं जो सदा मुझे याद रहेगा। उक्त समारोह में ब्रह्मा कुमारी बहन सबिता ने उपस्थित गणमान्यजनों को हार्दिक बधाई दिया साथ ही माल्यार्पण करते हुऐ एडीजे प्रथम संजय कुमार उपाध्याय की स्थानांतरित जगह पर पदस्थापित होने की मंगलमय कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live