राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा स्थानीय स्थानीय चिह्नित मध्यविधालय विशनपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में किया गया।विधिक जागरूकता शिविर सभा का मंच संचालन लोक अदालत के बी०सी० रामवली पाठक ने किया। शिविर सभा को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि कानून के जानकारी के अभाव में लोगों को सभी जगह शोषण एंव अपमान को झेलना पड़ता है और कानूनी जानकारी लेना लोगों का जन्मसिद्ध अधिकार है।उक्त शिविर में महिला अधिकार एंव उत्पीड़न सन्दर्भ में अधिवक्ता जीवन ज्योति ने विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए इससें निजात कैसे मिले उपस्थित महिलाओं को विस्तार से कहां।उक्त शिविर में किशोर न्याय एंव पी०सी० पी०एन०डी०टी एक्ट पर अधिवक्ता राजकिशोर राय ने लोगों को विस्तृत जानकारी दी। शिविर में सुलोचना कुमारी, अरविंद कुमार, किरण कुमारी, बैधनाथ , आशा रानी ,सुनीता देवी, मो० अशरफ, इत्यादि सहित स्कुल के शिक्षकगण शामिल हुऐ।शिविर का समापन प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के अध्यक्षीय भाषण से सम्पन्न हुआ।
समस्तीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा स्थानीय स्थानीय चिह्नित मध्यविधालय विशनपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में किया गया।विधिक जागरूकता शिविर सभा का मंच संचालन लोक अदालत के बी०सी० रामवली पाठक ने किया। शिविर सभा को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि कानून के जानकारी के अभाव में लोगों को सभी जगह शोषण एंव अपमान को झेलना पड़ता है और कानूनी जानकारी लेना लोगों का जन्मसिद्ध अधिकार है।उक्त शिविर में महिला अधिकार एंव उत्पीड़न सन्दर्भ में अधिवक्ता जीवन ज्योति ने विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए इससें निजात कैसे मिले उपस्थित महिलाओं को विस्तार से कहां।उक्त शिविर में किशोर न्याय एंव पी०सी० पी०एन०डी०टी एक्ट पर अधिवक्ता राजकिशोर राय ने लोगों को विस्तृत जानकारी दी। शिविर में सुलोचना कुमारी, अरविंद कुमार, किरण कुमारी, बैधनाथ , आशा रानी ,सुनीता देवी, मो० अशरफ, इत्यादि सहित स्कुल के शिक्षकगण शामिल हुऐ।शिविर का समापन प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के अध्यक्षीय भाषण से सम्पन्न हुआ।